प्यासे यात्रियों को शीतल जल पिलाने की व्यापारियों की नेक पहल

प्यासे यात्रियों को शीतल जल पिलाने की व्यापारियों की नेक पहल।

गर्मी से बेहाल लोगों को पानी के साथ कोलड्रिंक भी पिलाया।

जीयनपुर के व्यापारियों की लोगों ने की सराहना।
सगड़ी (आजमगढ़): प्रचंड गर्मी के चलते प्यास से बेहाल लोगों को जीयनपुर के व्यापारियों ने निश्शुल्क शीतल जल पिलाने की नेक पहल शुरू की है जिसकी लोगों ने काफी सराहना की है।
पूरे जनपद में इन दिनों शरीर जला देने वाली गर्मी पड़ रही है। आवश्यक कार्यों से ही घर के बाहर निकालने की चिकित्सकों को सलाह के बावजूद अपने जरूरी कामों को निपटने के लोगों बाहर निकलना पड़ रहा है। गांव को छोड़ दो छोड़ दे तो नगरीय क्षेत्रों में अधिकांशत पानी के हैंड पंप खराब पडे है या लोगों ने मशीन अपने घरों के अंदर लगा ली है। जिससे गरीब लोगों को 20 रुपए बोतल का पानी पीना संभव नहीं है। ऐसे में दोपहर के वक्त तमाम लोग बोतल लेकर इधर-उधर भटकते नजर आ जाते है। जीयनपुर के व्यापारी विजय कुमार मोदनवाल,महबूब आलम, सोनू, अब्दुल कादिर, हाशिम और सघन ने पानी की समस्या को देखते हुए यूनियन बैंक के पास निश्शुल्क ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक पिलाने का नेक काम शुरू किया है। व्यापारी विजय कुमार मोदनवाल ने बताया कि पहले लोग कुआं पर आदमी रखकर गर्मी के दिनों में पानी पिलाने का काम किया करते थे। प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुनीत काम है। हम लोगों को बहुत ही आत्म संतुष्टि मिल रही है।लोगों को पानी पिलाने का काम इस भीषण गर्मी में जारी रखा जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement