लेटरल एंट्री के माध्यम से एकव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 11 जून को

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में 5 जून तक मंगाए गए आवेदन

धमतरी 30 मई 2024/ जिले में संचालित नगरी के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नवमीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाओं में सीबीएसई पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों की पूर्ति लेटरल एंट्री के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए चयन परीक्षा आगामी 11 जून को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि चयन परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ पूर्व कक्षाओं की अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड का छायाप्रति का दस्तावेज आगामी 5 जून तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 90 स्थित आदिवासी विकास विभाग के एकलव्य शाखा अथवा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। बताया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद तथा डाक से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन पत्र जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्र से परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पूर्व प्राप्त किये जा सकेंगे।
सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष, 11 वीं में प्रवेश के लिए अधिकतम 18 वर्ष तथा 12 वीं में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है, किन्तु कक्षा 11 वीं के बाद अध्ययन की निरंतरता में अवरोध ना हो, वे आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग/समुदाय का सदस्य हो, विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित नहीं किया गया हो, कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए कक्षा दसवीं सत्र 2023-24 में सीबीएस/सीजीबीएसई से उत्तीर्ण और कक्षा 12 वीं (विज्ञान/कॉमर्स) प्रवेश के लिए विद्यार्थी कक्षा 11 वीं सत्र 2023-24 में सीबीएसई विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उपरोक्त कक्षाओं में प्रवेश के लिए सीबीएसई विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय विद्यार्थियों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन 30 मई से

Thu May 30 , 2024
धमतरी 30 मई 2024/ स्वामित्व योजना के तहत जिले के 501 राजस्व ग्रामों में स्थित ग्रामीण आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वेक्षण कर अधिकार अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया जिले में जारी है। कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा जिले के भखारा, धमतरी, कुरूद, कुकरेल, मगरलोड, नगरी के क्रमशः 21,06,11,04,08,05 कुल 55 ग्रामों […]

You May Like

advertisement