माननीय मोदी जी की एक बार फिर सरकार बनाने के लिए विशाल यज्ञ का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा जिला (संवाददाता)

बरेली : आगामी सरकार देश मे किसकी होंगी इसका फैसला तो चार जून मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन देश सभी प्रमुख एग्जिट पोल ने एक बार फिर मोदी सरकार की तरफ इशारा कर दिया हैं,। एग्जिट पोल के मुताबिक मोदी जी की सरकार जीत की हेट्रिक लगाएगी.तथा अब देश भर मे मोदी की एक बार फिर सरकार बनाने के लिए दुआओँ का दौर शुरू हो गया हैं, । श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर मे मोदी जी के एक बार फिर सरकार बनने के लिए विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया‌।
मोदी जी ने देश को सम्मान दिलाया हैं, देश का नाम पूरी दुनिया मे शिखर पर पहुंचाया और जिसके लिए एक बार फिर देश मे मोदी जी का आना जरुरी हैं, इसके लिए श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने निर्देशन मे विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ मे मंत्रो के साथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों और योग्य धर्मचार्यों ने आहुति दी, हवन लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला और उसमे हवन सामग्री और देसी घी की हर आहुति के साथ दुआ की गई कि है ईश्वर अगली सरकार नरेन्द्र मोदी जी कि ही हो, इस मौक़े पर महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि मोदी ने देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया हैं और अगर भारत को विश्व गुरु बनाना हैं तो एक बार फिर सत्ता मे आना जरुरी हैं, हवन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और साढ़े 12 बजे पूर्ण आहुति के साथ हवन पूर्ण हुआ इस मौक़े पर आचार्य महेश जी, अभिषेक शर्मा, राघव पाठक, अर्श मिश्रा, प्रभाकर पाराशरी, पवन मिश्रा, राम जी मिश्रा, शशांक तिवारी, कौस्तुब पाठक, राधेश्याम शुक्ला, भगवान दास, मालिराम, सुभाशु वैश्य,सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने भी अपनी भागीदारी की ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं नोडल अधिकारी उ0प्र0 सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट ने किया जनपद बरेली का भ्रमण

Mon Jun 3 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 विजय बहादुर द्विवेदी एवं नोडल अधिकारी उ0प्र0 सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट (यूपीएमआईपी) कौशल कुमार नीरज द्वारा विगत दिनांक जनपद बरेली का भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषक अनिल साहनी के ग्राम तिगरा, विकासखंड […]

You May Like

Breaking News

advertisement