कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने ली समय सीमा की बैठक

बाढ़, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 जांजगीर-चांपा 04 जून 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कल कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री छिकारा ने बैठक में मानसून से पहले बाढ़, प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसी भी प्रकार की जनधन की हानि ना हो, इस संबंध में आवश्यक सतर्कता बरतने हेतु पूर्व तैयारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में तेज हवाओं, अतिवृष्टि के कारण तार का टूटना पोल का गिरना आदि की संभावना बनी रहती है। कोई अप्रिय घटना ना हो इस हेतु आवश्यक व्यवस्था करने दल गठित करने, पेड़ों की छटाई का कार्य मानसून पूर्व करने निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने नालियों की सफाई, ओव्हर हेड टैंक सहित जल भराव के स्थानों की साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं छिड़काव कराने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित होने वाले ग्रामों में राहत शिविर स्थल, प्रभावित के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा दल व्यवस्था, आवागमन के साधन की व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था, कुआं हैंडपंपों की स्वच्छ पानी हेतु क्लीचिंग पाउडर का उपयोग करने के निर्देश दिए।
         कलेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए कार्य स्थल पर आवश्यक व्यवस्था करने हेतु संबंधित अधिकरियों को दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कार्य क्षेत्रों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, डिहाईड्रेशन से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था, सभी कर्मकारों के लिये छाया, साफ-पानी के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट ओ०आर०एस आदि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में खाद व बीज के संबंध में समीक्षा करते हुए पर्याप्त खाद-बीज भंडारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश में मॉडल ब्लाक प्लांटेशन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका तैयार करने, इसके अलावा विभिन्न विभागों में बाउंड्रीवाल के भीतर पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, सिचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, सहकारिता सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतगणना कर्मियों का किया गया अंतिम रेंडमाइजेशन

Tue Jun 4 , 2024
       जांजगीर-चांपा 04 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आज 04 जून को होने वाली मतगणना हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक, डाक मतपत्र एवं ईव्हीएम के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर का अंतिम रेंडमाइजेशन कल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा एवं सामान्य […]

You May Like

advertisement