श्री जयराम विद्यापीठ में ज्येष्ठ अमावस्या पर हुआ भंडारा व अनुष्ठान

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

सर्वकल्याण की भावना से किया गया पूजन एवं हवन।

कुरुक्षेत्र, 6 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से वीरवार को सर्वकल्याण की भावना से ज्येष्ठ अमावस्या के अवसर पर विशेष पूजन एवं हवन यज्ञ किया गया। विद्यापीठ में स्थित श्री जयराम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रणबीर भारद्वाज ने बताया कि ज्येष्ठ अमावस्या के अवसर पर चंडीगढ़ से आए यजमान परिवार ने विधिवत विद्वान ब्राह्मणों एवं ब्रह्मचारियों से अनुष्ठान सम्पन्न करवाने के उपरांत भंडारा दिया। इस मौके पर साधु संतों ने भी भंडारे में भोजन ग्रहण किया। डा. भारद्वाज ने ज्येष्ठ अमावस्या का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि आज ही के दिन वट सावित्री और शनि जयंती का पर्व भी मनाया जा रहा है। ज्येष्ठ अमावस्या के दिन पवित्र तीर्थों में स्नान, तर्पण, पिंडदान, जप-तप, पूजन, दान आदि करने से पुण्य मिलता है। पितरों के नाम पर जरूरतमंदों को भोजन कराने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों के आशीर्वाद से परिवार में उन्नति बनी रहती है। विद्यापीठ में पूजन एवं अनुष्ठान के अवसर पर गणमान्यजन के.के. कौशिक, पवन गर्ग, पंकज पुजारी इत्यादि भी मौजूद रहे।
भंडारे के अवसर पर लोग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि की नई टीम ने संभाला विभिन्न विभागों का कार्यभार, कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा का जताया आभार

Thu Jun 6 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुरुक्षेत्र, 6 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार आईआईएचएस के प्रो. महासिंह पूनिया ने लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक व आईआईएचएस की डॉ. जिम्मी शर्मा ने लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर लोक सम्पर्क विभाग के […]

You May Like

Breaking News

advertisement