उत्तराखंड: दो चरणों में होगी प्राथमिक शिक्षको की भर्ती,

सागर मलिक

देहरादून : प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती दो चरणों में होगी। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जुलाई महीने तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, पहले चरण में 2,917 पदों पर जिलेवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मंत्री ने इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र कराने, सभी विद्यालयों में समय पर पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने एवं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के निर्देश दिए।

यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने शिक्षक भर्ती में देरी पर नाराजगी जताई। मंत्री ने कहा, उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका व अन्य विभागीय निर्णयों के दृष्टिगत बेसिक शिक्षकों के कुल खाली 3368 पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने यह भी कहा, शिक्षकों के वार्षिक तबादले समय पर पारदर्शिता के साथ किए जाएं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नैनीताल में शिक्षकों और बाबूओ को लगाया ट्रैफिक ड्यूटी पर,

Sat Jun 8 , 2024
वी वी न्यूज नैनीताल : नैनीताल जिले के शिक्षक अब बच्चों को ही नहीं पढ़ाएंगे बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी संभालेंगे। पर्यटकों के लगातार बढ़ते दबाव और जिले में पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है। हालांकि राजकीय शिक्षक […]

You May Like

advertisement