आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक करेंगे की अध्यक्षता

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर होगी समीक्षा : डॉ. सुशील गुप्ता।
विधानसभा चुनाव को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति : डॉ. सुशील गुप्ता।

चंडीगढ़, 09 जून : आम आदमी पार्टी सोमवार को चंडीगढ में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक करेगी। जिसमें प्रदेश स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत सभी लोकसभा और जिला अध्यक्ष के साथ सर्कल प्रभारी भी पहुंचेंगे। बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक करेंगे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहेंगे।
डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनावों के नतीजे को लेकर समीक्षा की जाएगी और विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से बात कर प्रतिक्रिया ली जाएगी कि लोकसभा चुनाव में कहां कमी रही। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने को जनादेश दिया उससे बीजेपी का घमंड टूटा है। देश की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है। आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी हरियाणा में बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है। आम आदमी पार्टी किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की लड़ाई लड़ती रहेगी। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत मिली जीत : नवीन जिन्दल

Sun Jun 9 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पिहोवा में मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद।पिहोवा के लोगों का जोश सबसे अलग : नवीन जिन्दल।सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे, 10 साल के पिछले कार्यकाल के मुकाबले 10 गुना अधिक काम करके दिखाएंगे। पिहोवा, 9 जून : कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार सांसद […]

You May Like

advertisement