सीएम नायब के झूठे वायदों और दावों पर भरोसा ना करें युवा : अनुराग ढांडा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

3 महीनों में 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा ढकोसला: अनुराग ढांडा।
हरियाणा में बेरोजगार युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर : अनुराग ढांडा।
बीजेपी ने हरियाणा में पेपर लीक और पेपर रद्द करने के रिकॉर्ड बनाए : अनुराग ढांडा।

चंडीगढ़, 9 जून : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने रविवार को सीएम नायब के तीन महीने में 50 हजार नौकरी देने के वादे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि जो काम बीजेपी पिछले 5 साल में नहीं कर सकी। वो काम 3 महीनों में करने का वादा कर युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 50 हजार पद देना हरियाणा सरकार के बस की बात नहीं है। पिछले 5 साल में बीजेपी सरकार ने पेपर लीक और पेपर रद्द करने के रिकॉर्ड बनाने का काम किया है। प्रदेश के युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं और जनता ने बीजेपी को सिरे से नकार दिया है। सीएम नायब को हरियाणा में बीजेपी की हार साफ नजर आने लगी है। इसलिए सीएम नायब युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश का युवा जाग चुका है। इसलिए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता और युवा बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट ने भी बीजेपी सरकार को झटका देते हुए पेपर रद्द करने का काम किया है। वहीं अब तक पूरे प्रदेश में 40 से ज्यादा नौकरी भर्ती परीक्षाएं लीक होकर रद्द हो चुकी हैं। बीजेपी सरकार ने हरियाणा को पेपर लीक का हब बना दिया है। वहीं मेडिकल एडमिशन परीक्षा में हुई धांधली ने बीजेपी की पोल खोल कर रख दी है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के बहादुरगढ़ में नीट की परीक्षा में लापरवाही की बात भी सामने आई है। एक स्कूल में एक साथ ही दोनों सेट देने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में ऐसी लापरवाही ने प्रदेश ही नहीं देश के युवाओं को भी धोखा मिला है। बीजेपी लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अब युवा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से इसका जवाब देंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण पर हुआ शरबत वितरण

Sun Jun 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर पूरे देश भर में खुशी का माहौल है बरेली के शिरडी साईं सर्व देव मंदिर में इस मौके पर शर्बत वितरण किया गया, मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री […]

You May Like

advertisement