गड्डो से मुक्त हो मलूकपुर की सड़क,बरसात से पहले बनाई जाये सड़क

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मलूकपुर बज़रिया स्थित जरनल स्टोर से लेकर जसौली टक्कर की पुलिया तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है लगभग पिछले पाँच वर्षो से ज़्यादा वक़्त से मोहल्ले के रहने वाले बाशिंदे और राहगीर समस्याओ से जूझ रहे है ,मलूकपुर नाला, कुँवरपुर ,घेरशेख मिट्ठू,रेती,ज़खीरा,जसौली आदि मोहल्लों की जनता सड़क जर्जर होने के कारण परेशान हैं,पूरी सड़क पर गड्ढे युक्त हो चुके है और जगह जगह से उधड़ चुकी हैं, आज जनसेवा टीम के सदस्यों ने जर्जर सड़क का भ्रमण किया और लोगों से समस्या के बारे में जाना,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी को लोगों ने बताया कि कुछ दिनों में बारिश के दिन आने वाले एक तो सड़क खराब हो चुकी है और यहाँ पर जलभराव भी अधिक होता है,जिस कारण कीचड़ गड्डो में जमा हो जाती है,इन गड्डो के कारण लोग गिरकर चुटैल हो जाते है,सड़क पर रिक्शा, मोटरसाइकिल एवं वाहनों का चलना भी मुश्किल है इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो ताकि समस्याओं से निजात मिल सके,मोहल्ले के रहने वाले ताज खान ने कहा कि सड़क बनाने के साथ साथ नालियों का बनना भी ज़रूरी हैं,मस्जिद मुफ़्ती ए आज़म हिन्द के पास की सड़क बद-से-बत्तर हो चुकी है कई बार सड़क बनवाने की मांग नगर निगम से की जा चुकी है पर अभी तक कुछ न हो सका।सभी लोगों ने जर्जर सड़क बनाने की मांग की इस मौके पर हाजी साकिब रज़ा खां, डॉ सीताराम राजपूत, ताज खान,बिलाल खान,दानिश खान,शान अहमद रज़ा,मोहम्मद क़ासिम आदि रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तृतीय बड़े मंगल के पुनीत अवसर पर संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : शाहजहांपुर 11 जून ज्येष्ठ माह के बडे मंगल पर दान पुण्य का बडा महत्व है इसी उददेश्य से तृतीय बडे मंगल के पुनीत अवसर पर संकट मोचन हनुमान मन्दिर स्थित राम चरन लाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement