आईपीएल की तर्ज पर होने वाली डीपीएल यानी दिव्याग प्रीमियम लीग (DPL) इस बार 8 अप्रैल से दुबई मे शुरू

रुद्रपुर :देश में आईपीएल की तर्ज पर होने वाली डीपीएल यानी दिव्याग प्रीमियम लीग (DPL) इस बार 8 अप्रैल से दुबई मे शुरू हो रहा है। दुबई के शारजाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान मे शुरू हो रहा है। दुबई के शारजाह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान मे होने वाले इस लीग में छठी में प्रतिभाग कर रही हैं। और दिव्याग प्रीमियम लीग में उतराखण्ड से सबसे अच्छी खबर है। कि यह के 3 क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाएँगे।
6 अप्रैल को भारत से 90 खिलाडियों और 15 अधिकारियों का दल शारजाह के लिए रवाना होंगा। आईपीएल की तरह ही डीपीएल में 6 टीमें बनाई गई है । जिसमें चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेजर,कोलकाता नाइट राइडर्स, मुम्बई आईडियल,गुजरात हिंटरस,और राजस्थान रजवाड़ा है। इस टूर्नामेंट में उतराखण्ड के रुद्रपुर के रहने वाले हरीश चौधरी गुजरात की टीम से खेलेंगे। और दानपुर रुद्रपुर के ही सूर्य प्रताप सिंह भंडारी और चमोली के हरेनदर रावत हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में गुजरात हिंटरस की टीम में शामिल है। जो कि इस सीरीज में अपना जलवा दिखाएँगे । टूर्नामेंट 8 अप्रैल से शुरू होगा और इसका फाईनल मैच 15 अप्रैल को होगा। उतराखण्ड के तीनों खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में चयनित होने के लिए नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर और चमोली से दिव्याग प्रीमियम लीग में राज्य के तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनायें प्रेषित की और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। और साथ ही इन होनहार खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की लोगों से अपील की है। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि यह खुशी की बात है। हर वर्ग के युवा आगे आ रहे है। और खासकर दिव्याग अपने आप को खिलाड़ियों की बदौलत मुख्यधारा से जोड़ पाएंगे। और यह तीनों खिलाड़ी भविष्य में सबके लिए प्रेरणा बनेगे ऐसी उम्मीद है। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि उत्तराखण्ड की महानगर इकाई की बैठक आज प्रातः 11.30 बजे Ambrosia Restaurent राजपुर रोड में सम्पन्न हुई।

Fri Apr 2 , 2021
उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजि उत्तराखण्ड की महानगर इकाई की बैठक आज प्रातः 11.30 बजे Ambrosia Restaurent राजपुर रोड में सम्पन्न हुई।वी वी न्यूज देहरादूनबैठक का एजेंडा आगामी बैसाखी पर्व को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार करना रहा।बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग ने […]

You May Like

advertisement