वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
बीमार गौमाता का उपचार करने में हमेशा तत्पर रहता है दल।
कुरुक्षेत्र : गौमाता के सेवा करने में हमेशा तत्पर राहत है गऊ रक्षक दल कुरूक्षेत्र।
दल के सदस्यों को सूचना मिली कि दुखभंजन कालोनी में एक नंदी महाराज के पेट के नीचे से ब्लीडिंग हो रही है तो दल की टीम मौके पर जाकर नंदी महाराज का उपचार किया और नंदी महाराज को दर्द मुक्त किया।
दल के सदस्यों ने रात्रि के 10 बजे के लगभग नंदी महाराज को लिटा कर पूरी तसल्ली से नंदी के पेट की सफाई की ओर उसमे चल रहे कीड़ों को निकाला और उपचार किया दल की टीम में निखिल बजाज, नवीन सिडाना, हर्ष,रवि, संदीप, रवि, अमन, विशाल, सुमित, विनोद, विकास, दीपक, विशाल, अनुभव मजूद रहे। बधाई का पात्र है गौमाता रक्षक दल के सदस्य का दूरभाष नंबर 8950088606 है सदस्य निखिल ने बताया की किसी को भी कोई गौमाता नंदी बछड़ा इत्यादि बीमार दिखे तो हमे तुरंत इस नंबर पर सूचित करे तत्काल हमारी टीम मौके पर पहुंच कर उपचार करेगी।
टीम के सदस्य बड़े उत्साहित होकर उपचार करते सदस्यों के लिए दिन हो या रात बिना देरी किए उपचार में लग जाते है।