दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा “हमारी किशोरी हमारा आधार” कार्यक्रम मोहल्ला छावनी किला बरेली में जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण करके किया गया।इस मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने मौजूद महिलाओं को जागरुक करते हुए महिलाओं और युवतियों को बताया कि 12 वर्ष की कन्या से 60 वर्ष की महिला तक होने वाले मासिक धर्म के समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए होने वाले रक्त प्रसव के समय कपड़े का उपयोग नहीं करना चाहिए इससे संक्रमण फैल कर गंभीर से गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ सकता है इससे बचाव के लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल सुरक्षा करने में सहयोगी होता है इसलिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल किया जाए तो अच्छा है हमारी राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान महिला और युवतियों को निरोगी व स्वस्थ रहने के उद्देश्य निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रही है और जगह-जगह जाकर युवतियों को और महिलाओं को हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम के तहत जागरुक कर रही है जिसमें हमारी पूरी टीम का बड़ी मेहनत के साथ सहयोग है हमारी किशोरी हमारा आधार कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने नारियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ उनके संघर्ष में एक आयरन लेडी के रूप में खड़े रहकर नारी को सशक्त बनाने का प्रयास करने के बाद अब पैड वूमेन के रूप में समाज में महिलाओं के उन जरूरी और कष्टकारी दिनों में सहायक बन रही है कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल,पूजा पाल,सुनीता, राखी, मंजू, विनीता,मनीषा,मीरा,बबीता, कुसुम, भावना,सर्वेश,निर्मला आदि महिलाएं उपस्थित रही ।