दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नये अधिनियमों के 01 जुलाई 2024 से लागू किये जाने के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन ।
भारत सरकार द्वारा पारित किये गये भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम को 01 जुलाई 2024 से लागू किये जाने के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली,की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें तीन नए अधिनियमों क्रमशः भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और फॉरेंसिक विज्ञान में उक्त अधिनियमों की प्रासंगिकता से सम्बंधित विषयों पर जनपद के 300 आरक्षियों एवं विवेचकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के उपरान्त नये कानूनों से सम्बन्धित प्रश्नों पर आधारित परीक्षा भी कराई गई जिसमें 03 सबसे ज्यादा अंक लाने वाले आरक्षियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम में श्री अवधेश पांडे, (ए.डी.),श्री सत्येंद्र प्रताप मौर्य (पी.ओ.),श्री राम प्रकाश यादव (पी.ओ.),नीलेश सिंह (ए.पी.ओ.)श्री शशि भूषण सिंह(ए.पी.ओ.) द्वारा नए अधिनियमों के केंद्र में दण्ड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता, तकनीक का समावेश तथा नये प्रावधानों को रेखांकित किया गया।