वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
बच्चों ने लोगों को पिलाया मीठा जल।
कुरुक्षेत्र, 17 जून : सोमवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर शहर के अन्य क्षेत्रों की भांति लायल पुर बस्ती में नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने जेब खर्च से निर्जला एकादशी के अवसर पर उत्साह के साथ छबील लगाई। बच्चों का उत्साह देखकर बड़े लोगों ने भी सराहना की तथा इसे बच्चों में अच्छे संस्कार बताया। बच्चों ने पूरा दिन उत्साह के साथ आने जाने वाले लोगों को रोक कर बड़ी साफ सफाई के साथ मीठा पानी पिलाया। ऐसे में लोगों को राहत मिली तथा बुजुर्गों ने बच्चों को एकादशी सेवा के लिए आशीर्वाद दिया। एकादशी छबील सेवा करने वालों में कोहिनूर वधवा, शिवा वधवा, संयम, कृष्णा, अंश, आदित्या, सिद्धार्थ, आयान, रोहित, गातिक, प्रिंस, आरुष, अंश तनेजा, गीतिका, मौसम, मनोहर अरोड़ा, पंकज वधवा इत्यादि शामिल रहे।
नन्हे नन्हे बच्चे निर्जला एकादशी पर मीठा पानी पिलाते हुए।