वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 20 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को नए बहुउद्देशीय हॉल में योग साधक योग करेंगे। कुवि परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे।
कुवि के खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने बताया कि योग कार्यक्रम 40 मिनट का होगा जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थी भागीदारी करेंगे व कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा योग विषय पर संबोधित करेंगे।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि स्वयं और समाज के लिए योग विषय पर आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए नए बहुउद्देशीय हॉल में पहुंचने का समय प्रातः 6.30 बजे है व योग साधना कार्यक्रम प्रातः 7.00 बजे शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय परिसर के नए बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित होने वाले 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं तथा इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी बढ़-चढक़र भाग लेंगे।