हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – गीतिका बंसल, दूरभाष 94161 91877
जयराम कन्या महाविद्यालय में किए गए विभिन्न योग आसन।
कुरुक्षेत्र, 21 जून : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं छात्राएं मौजूद रही। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में योग के अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन को योग और अध्यात्म के लिए बेहद खास माना जाता है। योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। योगाभ्यास सहित योग के विभिन्न आसनों को हमें अपने जीवन का एक अहम अंग बना लेना चाहिए, तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। हम सबको खुद भी योग को अपनाना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने समस्त स्टाफ को इस आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री जयराम शिक्षण संस्थान में योग करते हुए।