साईबर अपराधियों से बचने के लिए हर पल रहना होगा सचेत : पुलिस अधीक्षक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

साईबर ठगी से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाईजरी जारी।

कुरुक्षेत्र : साईबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतू पुलिस द्वारा समय समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता हैं। साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बङा हथियार है।
साईबर फ्राड से बचने के लिए निम्न बातों का रखे ध्यान:
ऑनलाइन खरीदारी करते समय चैक करें वैबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी ।
अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।
किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नम्बर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन डिजिट के सीवीवी नम्बर को किसी के साथ शेयर न करें।

किसी अपरिचित नंबर से आपके पास फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक न करें।
नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क में शिफ्ट करवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले से सुरक्षित रहें।

साइबर ठग अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों की फोटो को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डीपी (Display Picture) के रूप में प्रयोग कर धोखाधडी कर रहे हैं, सावधान रहें ।

व्यटसएप पर किसी भी अज्ञात नम्बर से आई किसी भी प्रकार की विडियो या ऑडियो कॉल को रिसीव ना करें।

टेलीग्राम ऐप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के लुभाहने ऑफर के लालच में ना आएं ।
ठगी होने पर तुरन्त हैल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें ।
आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्कारों से होता है संस्कृति का निर्माण : स्वामी डाॅ0 देवव्रत सरस्वती

Fri Jun 21 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुकुल में आर्य वीरांगनाओं ने जाना योग का वास्तविक स्वरूप। कुरुक्षेत्र, 21 जून : योग वैदिक संस्कृति और हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग है जिसके वास्तविक स्वरूप का प्रचार होना चाहिए। वर्तमान में लोगों ने योग को अपनी सुविधानुसार केवल कुछ शारीरिक […]

You May Like

advertisement