फिरोजपुर 21 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
योग साधना केंद्र बागबां मखू गेट फिरोजपुर की ओर से योगाचार्य प्रबोध मोंगा जी की अध्यक्षता में योग चेतना रैली निकाली गई जो फिरोजपुर के अलग-अलग बाजारों से होते हुए अनिल बागी पार्क में संपन्न हुई। रास्ते में बाजार वालों की ओर से पुष्प अर्पित किए और जगह-जगह प्रसाद की सटालें लगी हुई थी। सैकड़ो की गिनती में योगसादकों ने भाग लिया। अनिल बागी पार्क में पहुंचकर कई योग साधकों ने अपने विचार व्यक्त किये और बताया कि हमें कई तरह के रोग थे जो योग करने से अब समाप्त हो गए हैं।
अंत में योगाचार्य श्री प्रबोध मोंगा जी ने योग की परिभाषा को बड़ी तफसील से बताया। उन्होंने बताया कि योग सिर्फ शरीर को तंदुरुस्त रखने की कला ही नहीं है। बल्केश्वर की प्राप्ति का माध्यम भी है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरी निगरानी में आठ योग साधना केंद्र चल रहे हैं और इनको बढ़ाकर प्रत्येक गांव , कस्बे तक बढ़ाने का प्रोग्राम भी चल रहा है। योग करने से आप डॉक्टरों की भारी भरकम फीस से बच सकते हैं। और योग करने से मुफ्त में तंदूरुसी पा सकते हैं। योग एक ऐसी प्राचीन विद्या है जो ऋषि मुनियों द्वारा अपनाई गई मन और तन को स्वस्थ रखने के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। योग के प्रति जागरूक करने के लिए पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। उन्होंने उपस्थित योग साधकों को सुझाव दिया कि योग किसी पूर्ण गुरु से ही करना चाहिए। गलत योग करने से शरीर को नुकसान भी हो सकता है। उन्होंने यह नारा भी दिया कि "बच्चा-बच्चा देश का योगी बनाया जाएगा योग का पैगाम घर-घर पहुंचा जाएगा"।