दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के द्वारा अड्डा मे चल रहे 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के छटवें दिन शिवायु ड्रामेटिक सोसाइटी दिल्ली ने नाटक ‘रिहर्सल’ प्रस्तुत किया। लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में प्रस्तुत नाटक का लेखन एवम निर्देशन आयुष चंद्र ने किया।नाटक में रामेश्वर और मालती एक साधारण परिवार की तरह अपनी ज़िंदगी जी रहे होते है कि अचानक एक दिन घर मे घुसे चोर के कारण सारी स्थितियों में हास्यास्पद परिवर्तन हो जाता है। पकड़े जाने पर चोर पुलिस से बचने के लिए दंपति को अपनी बातो में फंसा कर इस बात के लिए राजी कर लेता है कि वो उसके नकली मां बाप बन जाएं। बस यहीं से हालात कुछ ऐसे बनते है कि दर्शक हंसने पर मजबूर है जाते है। हालातों के चलते मालती और रामेश्वर चोर को अपने बेटे की तरह ही प्यार करने लगते है। क्योंकि उनके कोई औलाद नही है। मालती और रामेश्वर का प्रेम चोर को एक अच्छा इंसान बनने पर मजबूर कर देता है।
नाटक मंचन से पहले डॉ. विनोद पागरानी और डॉ. दीपक गंगवार ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
थिएटर फेस्ट का संयोजन शैलेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, शुभी, सुशील, मोहित, अजय गौतम, सचिन श्याम भारतीय, महेंद्र पाल राही का विशेष सहयोग रहा।
कल अंग नाट्य मंच द्वारा नाटक ‘आह्वान’ का मंचन शाम 7.30 बजे लोक खुशहाली सभागार स्टेडियम रोड़ पर होगा।