वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी ने बताया पूजन व स्नान दान का महत्व।
कुरुक्षेत्र, 22 जून : धर्मनगरी के जग ज्योति दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए तथा मंगल कामना करते हुए महंत राजेंद्र पुरी के सान्निध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की पूजा की। महंत राजेंद्र पुरी ने ज्येष्ठ पूर्णिमा के पूजन का सनातन में महत्व बताते हुए कहा कि वैसे सनातन परम्परा के अनुसार मनुष्य के लिए हर दिन पूजा आराधना के लिए निर्धारित है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी सांसारिक दुखों का नाश होता है और सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन पवित्र तीर्थ स्थल में स्नान करने के उपरांत दान-पुण्य करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। जग ज्योति दरबार में पूजन के उपरांत भजन संकीर्तन किया गया। प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर डा. रघुनंदन चोपड़ा, डा. रश्मि चोपड़ा, दीक्षा, रवि शर्मा, निपुन कुमार, बलवंत, हरिओम तथा मनप्रीत इत्यादि भी मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं के साथ महंत राजेंद्र पुरी।