सिम्स हॉस्पिटल में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

मथुरा : सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) में वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. मनोज कुमार और उनकी टीम के द्वारा मथुरा निवासी शालिनी कपूर के घुटने का सफल प्रत्यारोपण (टोटल नी रिप्लेसमेंट) किया गया।
सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि शालिनी कपूर घुटने की समस्या के साथ सिम्स हॉस्पिटल में आयीं थी।ये लगभग 4 साल से ऑस्टियोआर्थराइटिस अर्थात घुटने घिस जाने की समस्या से पीड़ित थी।इनको घुटने में काफी तेज दर्द था।साथ ही चलने में काफी दिक्कत होती थी। हमने इनके घुटने का प्रत्यारोपण (टोटल नी रिप्लेसमेंट) किया है। घुटना प्रत्यारोपन बहुत अच्छा हुआ है और अब इन्होंने चलना भी शुरु कर दिया है।अब ये बिल्कुल ठीक और खुश हैं।हम लगभग 1000 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी और ऑर्थोस्कोपी कर चुके हैं।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स है तो मुमकिन है। सिम्स हॉस्पिटल में अनुभवी एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद है। जो हड्डी एवं जोड़ के मरीजों का विश्वस्तरीय इलाज करते हैं।ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी का समय सुबह 9 से सायं 7 बजे तक है। ऐसे लोग जिनके घुटने में दर्द है या चलने फिरने में दिक्कत होती है या घुटने घिस गये हैं। सिम्स हॉस्पिटल ऑन में आकर सर्वश्रेष्ठ इलाज करायें।यहां हड्डी रोग विभाग में अनुभवी ऑर्थोपेडिक डॉ. निर्विकल्प अग्रवाल, वरिष्ठ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. मनोज कुमार, डॉ. ए.के. पाठक और डॉ. स्वप्निल वर्मन भी सिम्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दू पर्व महासभा और विश्व हिन्दू परिषद का प्रतिनिधि मंडल चण्डीगढ़ के प्रशासक से मिला

Thu Jun 27 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। चंडीगढ़ : वीरवार कोहिन्दू पर्व महासभा चण्डीगढ़ और विश्व हिन्दू परिषद का प्रतिनिधि मंडल चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मिला। मंदिरों को भेजे गए नोटिस के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। एवं समस्या के बारे में पूर्णरूप से अवगत करवाया। प्रशासक ने विश्वास […]

You May Like

Breaking News

advertisement