चित्रकला कार्यशाला के समापन पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यशाला, चित्रकला प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन एडवोकेट कुलदीप वर्मा के संयोजन में साहू रामस्वरूप धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित स्थानीय चंद्रावती सूरज औतार पब्लिक स्कूल में किया गया जिसके मुख्य अतिथि सी.ए. मनोज मंगल (सचिव साहू रामस्वरूप धर्मार्थ ट्रस्ट, बरेली) रहे। विशिष्ट अतिथिगण प्रधानाचार्या र्डॉ. अर्चना जौहरी, हेड ऑफ़ डिपार्मेंट डॉ. गीता अग्रवाल , कवि रोहित राकेश, गीतकार एवं अधिवक्ता उपमेंद्र सक्सेना, संगीतज्ञ नीलिमा रावत व प्रदीप रावत, डॉ. धीरेंद्र शर्मा (प्रधानाचार्य शान्ति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, बरेली), उद्यमी शांतनु सिंह रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक कमल किशोर शर्मा एवं प्रेरणा चौहान, एकाउंटेंट सीमा पाठक एवं अनुज कुमार सहित सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
20 दिवसीय कार्यशाला में उत्तम सहयोग के लिए चंद्रावती सूरज औतार पब्लिक स्कूल के स्टाफ सहित कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट चित्रकला प्रदर्शन पर मंच द्धारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभिभावक गण नवीन कुमार, अंसुल, रवि जेम्स दयाल, अभिषेक नमन, अनमोल, अभिषेक अग्निहोत्री, आरोही रावत, चित्रकार प्रिया सक्सेना एवं दीप शिखा सक्सेना, सूरज पाल मौर्य एडवोकेट, बिंदू पटेल, अनुष्का सिंह, सिद्धांत प्रताप गुप्ता, अलिशिवा आदि भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योतिषाचार्य भारत सक्सेना ने किया।
अंत में कार्यक्रम संयोजक कुलदीप वर्मा द्वारा ललित कला अकादमी के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला व संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुभव आर्य द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस ऑफिस में की गई पत्रकार वार्ता

Fri Jun 28 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : नवागंतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा जनपद का पदभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस ऑफिस में पत्रकार बन्धुओं से वार्ता की गई जिसमें महोदय द्वारा शासन की प्राथमिकताएं बताते हुए जनपद बरेली की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु आश्वस्त […]

You May Like

Breaking News

advertisement