थिएटर फेस्ट के 13 वें दिन प्रेम की परिभाषा को नए सिरे से प्रस्तुत करता नाटक “सर सर सरला” का हुआ मंचन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा थिएटर अड्डा के 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के 13 वें दिन कॉमन पीपल दिल्ली ने मकरंद देशपांडे द्वारा लिखित एवं वशिष्ठ उपाध्याय निर्देशित नाटक “सर सर सरला” का मंचन लोक खुशहाली सभागार में किया।
नाटक सर सर सरला प्रेम की परिभाषा को नए सिरे से प्रस्तुत करता है। नाटक की नायिका सरला अपने प्रोफेसर को प्रेम करती है। प्रोफेसर का शिष्य फणिधर सरला से प्रेम करता है। सरला का विवाह अन्य से हो जाता है। इसी त्रिकोणीय प्रेम को दर्शाता नाटक ये संदेश संप्रेषित करता है। कि प्रेम आयु,पद, प्रतिष्ठा का मोहताज नही होता। प्रेम एक प्राकर्तिक अविरल धारा है जिसे प्रवाहित होने से कोई नही रोक सकता। नाटक के अंत मे प्रोफेसर प्रेम को परिभाषित करते हुए लोगो को संदेश देते है कि कुछ चीजों पर इंसान का जोर नही चलता औऱ उन्हें वक्त पर ही छोड़ देना बेहतर होता है।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद पागरानी, अनिल अग्रवाल, अमिता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया।
थिएटर फेस्ट का संयोजन शैलेन्द्र आज़ाद ने किया। कार्यक्रम मे शालिनी गुप्ता, शुभी, अजय गौतम, सुशील, मोहित, सचिन श्याम भारतीय, महेंद्र पाल राही का विशेष सहयोग रहा।
कल शाम 7.30 बजे रंग प्रयास हिसार की संस्था नाटक ‘धूप छांव का अंतराल’ लोक खुशहाली सभागार में प्रस्तुत करेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

न्याय विभाग बरेली के पूर्व वरिष्ठ सहकर्मियों की सभा संपन्न

Sat Jun 29 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जनपद न्यायालय बरेली के पूर्व वरिष्ठ सहकर्मियों की एक सभा पूर्व जुडिशियल मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद सक्सेना की अध्यक्षता में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पी.ए. श्री राजीव गुप्ता के लाल फाटक स्थित निवास स्थान पर आयोजित की गई।उक्त सभा में कवि एवं पूर्व प्रबंधक रीडर […]

You May Like

Breaking News

advertisement