दीनी दुनियावी तालीम के साथ हुनरमंदी और तिजारत में आगे बढ़े मुसलमान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : दरगाह आला हजरत स्थित नूरी मेहमानखाने में रज़ा एकेडमी के चेयरमैन हज़रत अल्हाज सईद नूरी ने 135 वें जशन ए मुफ़्ती ए आज़म हिन्द का आयोजन किया।प्रोग्राम से पहले दरगाह आला हजरत पर हाज़री दी गुलपोशी कर हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म हिन्द की यौम ए पैदाइश के मौके पर याद किया,इसके बाद नूरी गेस्ट हाउस परिसर में महफ़िल की शुरुआत मिलाद ए पाक से हुई, तक़रीरी महफ़िल में उलेमा इकराम ने हुजूर मुफ़्ती आज़म हिन्द की शख्सियत को बयाँ किया,आपने शरीयत के रास्तों पर चलकर अनेको कामो को अंजाम दिया,आप हज यात्रा पर जब गये तो बिना फोटो वाले पासपोर्ट से गये, हज़रत अल्हाज सईद नूरी ने कहा कि रज़ा एकेडमी एक बड़े प्रोग्राम को करने जा रही है,पैगम्बर ए इस्लाम को दुनिया मे तशरीफ़ लाएं हुए 1500 साल मुकम्मल 5 सितम्बर 2025 को हो जाएंगे, इसको लेकर अभी से जशन की तैयारियां की जा रही है आने वाले इस्लामिक नये साल मोहर्रम के महीने से हर जुमे की नमाज़ के बाद 100 मर्तबा दुरूद शरीफ़ पढ़ने के लिये देशभर की मस्जिदों के इमाम साहब,मुताव्वलियो और आवाम से अपील है कि जुमे की नमाज़ के बाद दुरूद शरीफ़ पढ़े।दुरूद ए पाक का यह नज़राना हुज़ूर नबी ए पाक की मोहब्बत का इज़हार है।और दुरूद ए पाक फ़ज़ीलत से दुनियाभर के लोग फेज़याब होंगे।इसी कड़ी में इस्लामिया ग्रांउड पर जशन ए मुफ्ती ए आज़म हिन्द की महफ़िल का आयोजन हज़रत मौलाना सिराज रज़ा ख़ाँ के आयोजन में किया गया,उलेमा इक़राम ने नातो मनकबत के साथ साथ अपनी अपनी तक़रीरों में आला हजरत की शान और हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म हिन्द की शख्सियत को बयाँ किया,महफिल में हज़रत अल्हाज सईद नूरी साहब ने भीषण गर्मी के मद्देनजर ज़रूरतमन्दो को कूपन के जरिये टेबिलफेन दिये गये।महफ़िल देररात तक जारी रही,बड़ी तादात में अकीदतमंद मौजूद रहे।दरगाह आला हजरत स्थित नूरी गेस्ट हाउस में हज़रत सईद नूरी ने किताबे बाटी, इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के पम्मी खान वारसी ने कहा कि रज़ा एकेडमी ख़िदमत ए ख़ल्क़ के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं,हज़रत अल्हाज सईद नूरी साहब तालीम के क्षेत्र में बेहतरीन तरीके के काम कर रहे है।प्रोग्राम में खासतौर से हज़रत अल्हाज सईद नूरी, शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम,हाजी इक़रार नूरी, मौलाना अब्वास नूरी, पम्मी खान वारसी,मौलाना आकिल,मुफ़्ती अनवारुल हक़,मुफ़्ती अफ़रोज़,मुफ़्ती अख्तर,गौहर अली खान,गुलाम सुब्हानी,मो इकबाल,मोईन खान,मोहम्मद स्वाले,मास्टर इरफान,इशरत,सय्यद मुज़म्मिल, जाहिद अली,गुड्डू,नजमी,सय्यद जुल्फी,मुबशशिर आदि लोग बड़ी तादात में शामिल रहे। नूरी लंगर खाने में बड़ी तादात में अकीदतमंदों ने लंगर लंगर का तबरुक खाया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा विशेष किशोर इकाई की मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक का किया गया आयोजन

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : पुलिस लाईन बरेली स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद बरेली द्वारा विशेष किशोर इकाई की मासिक समीक्षा व समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बाल गुमशुदा, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल […]

You May Like

Breaking News

advertisement