अजमेर:काफी मशक्कत के बाद ऑपरेशन में गोली को बाहर निकली

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
5 वर्षीय बाला के की जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल की कैजुअल्टी मैं 25 तारीख को रात्रि आया इसकी पीठ पर गोली के निशान थे उसने पर पता चला की बच्ची के खेल-खेल में नीलगाय को भगाने में प्रयुक्त होने वाली बंदूक से उसको गोली लगी है अस्पताल में आने के बाद उसकी सिटी स्कैन करने पर यह पता चला कि यह गोली फेफड़ों के आर पार जाकर छाती में अटक गई है डॉक्टर प्रशांत कोठारी ने मरीज को कैजुअल्टी में देखा तथा उसके पिताजी और घरवालों को ऑपरेशन के लिए कहा क्योंकि देरी होने पर जान का खतरा बढ़ जाता है इसलिए उसको तुरंत ऑपरेशन के लिए भेजा गया सर्जरी से जब मरीज की छाती खोली गई तो यह देखने में आया की गोली लिस्ट जयपुर से आर पार जा चुकी थी तथा फेफड़ा पूरी तरह जिसको कुशलतापूर्वक रिपेयर किया गया गोली उसकी छाती के आगे जाकर मतलब के बीच पर अटकी थी जो दबाने पर महसूस नहीं की जा रही थी लेकिन सिर्फ एक्सरे में दिखाई दे रही थी रेडियोलोजी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश सी मदद जी उसके एक्सीलेटर के अंदर लिए गए यह दिखा की गोली गोली एक शीला में है काफी मशक्कत के बाद ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकल गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा

Wed Jul 3 , 2024
रमेश चंद्र यादव(संवाददाता) तहबरपुर -आजमगढ़ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मासिक बैठक आज दिन रविवार को कप्तानगंज बाजार में स्थित समय 11:00 बजे पंच देव मंदिर के प्रांगण में जिला संरक्षक दुर्गा राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें विभिन्न पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई।पर्यावरण की रक्षा के […]

You May Like

advertisement

call us