योगिनी एकादशी व्रत रख अपनी इन्द्रियों और मन पर संयम रखें। हरि नाम संकीर्तन करें=सचिन नारंग
फिरोजपुर 02 जुलाई
{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=
योगिनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुबह से ही पूजा-पाठ, प्रातःकालीन आरती, सत्संग, एकादशी महात्म्य की कथा, प्रवचन सुनना चाहिए। बहुत अक्षत पुण्य की प्राप्ति होती है। अशोक भाटिया, नीलम भाटिया ने अपने पौत्र अहान के जन्म दिन के उपलक्ष में अपने घर में भजन कीर्तन करवाया। राहुल भाटिया, नेहा भाटिया ने सोसाइटी द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में योगदान की सराहना की। अहाना ने गायत्री मंत्र सुनाया , सत्संग में पंडित राजेश वासुदेव अरुण नंदा, लक्की,साजन वर्मा,सक्षम बजाज ने भजन सुनाए। परिवार को कपि ध्वज, पंचमुखी हनुमान सरुप भेंट किया गया। उपरांत भजन कीर्तन करते हुए आज़ाद नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में कमल चावला, गतीद्र कमल, महेंद्र पाल बजाज, परसोत्तम चावला, महंत शिवराम, अजय ग्रोवर, प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल सीमा नंदा, राकेश ग्रोवर, शालू, सुमन, संतोष, कटारिया जी उपास्थित रहे।