बरेली फाउंडेशन ने किया साहित्यिक कार्यक्रम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : बरेली फाउंडेशन की जानिब से स्थानीय एकता नगर में सुखन-कारी खुली नशिस्त का आयोजन किया गया बरेली फाउंडेशन के संस्थापक शायर आरिश हाफ़ी इस कार्यक्रम के आयोजक रहे जिसमे निजामत की भूमिका निभाते नज़र आए मीरगंज के ज़ीशान राही इसमें मुख्य अतिथि की भूमिका निभाती नज़र आईं शायरा सिया सचदेव और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे एडवोकेट उपमेंद्र सक्सेना। कार्यक्रम में शायर अली शारिक एवं टीम बरेली फाउंडेशन के शैख इमरान हाशमी, महेष पाल वर्मा, रफील खान और शरीफ़ अहमद का पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में बरेली के आसपास के शहरों जैसे पीलीभीत, बहेड़ी, बदायूं, मुरादाबाद, खटीमा (उत्तराखंड) के युवा शायर, कवि एवं अन्य कलाकारों ने महफ़िल को अपनी शायरी और कविताओं के रंगों से खूब सजाया । खटीमा उत्तराखंड से तशरीफ़ लाए युवा शायर कामिर कामरान , मुरादाबाद से रयान हसन, बदायूं से मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद सोबान, राशिद अली खान, सौरभ कुशवाहा और कौकव रज़ा नूरानी , तथा बरेली के युवा कलाकार नितीश सोनकर, प्रांजल शुक्ला, अंकित तुलसी, अभिषेक यदुवंशी, श्वेता सिंह, खुश्बू , इफ्तिखार अहमद नाज़ुक, नाजिर अली, यूसुफ अंसारी, श्री नीर , शादाब इदरीशी, सलमान शम्स, मुसर्रत अली ( इंडियन आर्मी सोल्जर ) , पीलीभीत से अमन अली पीलीभीत, रतन मंडल इन तमाम नए युवा शायरों ने महफिल को अपने रंगों से भर दिया। बरेली फाउंडेशन सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दस हज़ार से ज्यादा फॉलोअर अचीव कर चुकी है और यूट्यूब पर भी पॉपुलैरिटी का आलम भी यही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी निगम सिंह व आरक्षी गौरव शर्मा को अवकाश पर रवाना होकर समय से वापस न आने एवं अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने पर किया निलम्बित

Thu Jul 4 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मुख्य आरक्षी निगम सिंह नियुक्ति थाना शेरगढ़, जनपद बरेली के दिनांक 10.06.2024 से 03 दिवस का स्वीकृतशुदा आकस्मिक अवकाश पर रवाना होकर दिनांक 13.06.2024 को समय 12.00 बजे से पूर्व वापस न आकर अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने, शराब पीने का आदी होने के […]

You May Like

Breaking News

advertisement