वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
पिहोवा : भाजपा के वरिष्ठ नेता रामधारी शर्मा को सुशासन विभाग के जिला संयोजक बनाए जाने पर जनता में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सुशासन विभाग के प्रदेश संयोजक गोविंद भारद्वाज ,राज्य मंत्री सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष रवि बतान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामधारी शर्मा हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड के सदस्य भी हैं । वह पूर्व मे नगर पार्षद, मंडल अध्यक्ष, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ व एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सहित अनेक पदों पर कार्य कर चुके हैं।गौरतलब है कि रामधारी शर्मा भाजपा में 44 वर्षों से संगठन व हल्के की जनता की सेवा में समर्पित भाव से लगे हुए हैं तथा शर्मा राजनीति के साथ-साथ धार्मिक, सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। रामधारी शर्मा हल्का पिहोवा की राजनीति में प्रमुख चेहरों में से एक हैं सुशासन विभाग के नए जिला संयोजक बनाए जाने पर उन्होंने संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी संगठन में दी जाती है वह पूरी निष्ठा, समर्पण तथा ईमानदारी से निभाते रहे हैं रामधारी शर्मा ने कहा कि मौजूदा दी गई जिम्मेदारी को भी संगठन, सरकार, प्रशासन में सुशासन विभाग तालमेल बनाकर एक सेतु का काम करेगा ताकि जनता के कार्य पारदर्शिता से हो सके। उन्होंने ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को आमजन की सभी समस्याएं हल करने के लिए प्रेरित किया तथा परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आई डी तथा पेंशन संबंधी सभी आम समस्याओं के समाधान हेतु समाधान शिविर के माध्यम से सहयोग की अपील भी की।इस अवसर पर युधिष्ठिर बहल सदस्य कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड,लाड़ी पाल जिला सचिव, नायब सिंह संधू, तरनदीप सिंह वड़ैच, मांगेराम कौशिक उपस्थित रहे।