समाजसेवी एवं उद्योगपति धर्मपाल गोयल की आठवीं पुण्यतिथि पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र में परिवार द्वारा सामान भेंट

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र : धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति धर्मपाल गोयल की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने उनके पदों पर चलते हुए कुरुक्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 कुरुक्षेत्र के स्कूल में टेबल, प्रिंटर, कुर्सियां, पखें आदि देकर समाजिक योगदान किया। समाजसेवी धर्मपाल गोयल के उद्योगपति बेटे नितिन गोयल ने बताया कि उनके परिवार ने समाज सेवा में हमेशा ही बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया है। नगर की कई धार्मिक सामाजिक संस्थाओं से गोयल परिवार जुड़ा रहा है यही नहीं धर्म नगरी को गोयल परिवार ने कई शैक्षणिक स्थान खुलवाकर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाने का काम किया और आमजन को रोज़गार दिया। बता दें धर्मपाल गोयल व उनके भाई विश्वपाल गोयल ने धर्मनगरी में 80 के दशक में शिक्षा के क्षेत्र में समाज के साथ मिलकर अपनी मुख्य भूमिका निभाते हुए कुरुक्षेत्र में बहुत बड़ा स्कूल दिया था। वहीं उन्होंने व उनके परिवार ने समाज के साथ मिलकर धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में धर्मशाला का भी निर्माण करवाया था। जोकि पुराने शहर , पिपली व रेलवे स्टेशन पर है। उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए उनके परिवार के लोगों ने आज उनकी पुण्यतिथि के पवन अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए स्कूली बच्चों के लिए सरकारी स्कूल में जरुरत का सामान उपलब्ध करवाया और भविष्य में भी समाजसेवा में कार्य करने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर स्कूल कि मुख्य अधियापिका सुखविंदर कौर ने समाजसेवियों का आभार जताया और कहा कि समाजसेवियों के कारण ही समाज में जनहित कार्य होते है और उन्होंने आभार जताया। इस अवसर पर मानिक गोयल, राजू सहगल राजेशवर, विशेष, विशाल, राजेश, विनोद गर्ग, एडवोकेट संजय वालिया आदि उपस्तिथ थे।
स्कूल में सामान भेंट करने के बाद स्कूल स्टाफ के साथ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील आंवला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Sun Jul 7 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता आज जनपद बरेली की तहसील आंवला के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां जिलाधिकारी द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement