कला परिषद ने लगाया एक दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर, कलाकारों की दी ताल की जानकारी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

हरियाणा के नृत्य कलाकारों को दी ताल की जानकारी, कार्यशालाओं में देंगे नृत्य प्रशिक्षण।

कुरुक्षेत्र 8 जुलाई : हरियाणा कला परिषद द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कला और संस्कृति का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों में गीत-संगीत, हरियाणवी नृत्य, कत्थक, अभिनय तथा चित्रकला की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यशालाओं को सफल बनाने हेतु कला परिषद द्वारा जून माह में प्रशिक्षण देने के इच्छुक कलाकारों के आवेदन आमंत्रित किये गए, जिसके पश्चात ऑडिशन आधार पर प्रशिक्षकों का चयन किया गया। इतना ही नहीं हरियाणवी नृत्यों के प्रशिक्षण हेतु चयनित कलाकारों को रविवार को पुनः कला कीर्ति भवन में आमंत्रित किया गया तथा नृत्य के संदर्भ में बेसिक जानकारी दी गई। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा ने कलाकारों का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा कला परिषद का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठित कलाकारों को मंच मुहैया करवाने के साथ-साथ युवा वर्ग में कला और संस्कृति की लौ जगाना है। युवा पीढ़ी ही हरियाणवी संस्कृति को अपनाकर भविष्य में जिंदा रख सकती है। इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य कार्यशालाओं के प्रशिक्षकों को नृत्य की जानकारी देते हुए प्रकाश मलिक द्वारा कला परिषद के उद्देश्य को पूर्ण करने में सहयोग दिया जा रहा है। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में बहुत से कलाकार हरियाणवी नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहे हैं। किंतु नृत्य के साथ-साथ कलाकारों को ताल का ज्ञान भी आवश्यक है। इसलिए हरियाणा कला परिषद द्वारा हरियाणवी नृत्य का एक दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के सुप्रसिद्ध हरियाणवी नृत्य कलाकार प्रकाश मलिक द्वारा आमंत्रित कलाकारों को ताल की जानकारी दी गई। इतना ही नहीं कलाकारों से भी रुबरु होते हुए प्रशिक्षण दिए जाने हेतु अपनाए जाने वाली प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। प्रशिक्षण शिविर के लिए कलाकारों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला और कलाकारों ने दूर-दूर से आकर प्रातः दस बजे शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। महिला तथा पुरुष कलाकारों ने न केवल अपने अनुभव सांझा किए, बल्कि प्रकाश मलिक द्वारा दिए जा रहे गुरों को भी बारीकी से सीखा। इतना ही नहीं हरियाणा कला परिषद के इस प्रयास की जमकर सराहना भी की। इस अवसर पर विभिन्न जिलों के लगभग 70 कलाकारों ने नृत्य की बारीकियों के संदर्भ में जानकारी हासिल की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नरेंद्र शर्मा निंदी बने अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Mon Jul 8 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। नरेंद्र शर्मा निंदी के पूरे पैनल ने विजय का परचम लहराया। कुरुक्षेत्र, 8 जुलाई :अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा एवं धर्मशाला के चुनाव में पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी ने 249 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंदी सुभाष शर्मा को 58 वोटो के अंतर से हराया। सुभाष शर्मा […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us