भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की तरफ से पर्यावरण के संरक्षण के लिए सिख कन्या महाविद्यालय स्कूल में फलदार एवं छांव वाले पौधे लगाए

फिरोजपुर 09 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
भारत विकास परिषद फिरोजपुर शहर की तरफ से आज पर्यावरण के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जो मुहिम चलाई गई है उसके तहत आज सिख कन्या महाविद्यालय स्कूल में ही अलग-अलग किस्मों के फलदार और छांव वाले बड़े पौधे लगाए गए और स्कूल की डिमांड के अनुसार कुछ डेकोरेटेड पौधे भी लगाए गए इस मौके को पर श्रीमती जनक चौधरी जी ने पर्यावरण पर बहुत सुंदर कविता पेश की श्री कुलभूषण गौतम जी ,श्री विनोद गोयल जी और सुरेश शर्मा जी ने भी अपने विचार प्रकट किया और बहुत अच्छे सुझाव दिए कि हम आज के दौर में अपने पर्यावरण को कैसे बचा सकते हैं इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा अरोड़ा और स्टाफ मेंबर श्रीमती कर्मजीत कौर श्रीमती पुष्पेंद्र कौर और परिषद के सदस्य श्री महेंद्र पाल बजाज, सुरेंद्र अग्रवाल, प्रकाश चंद, शिवेन्द्र मछराल ,निर्मलजीत अरोड़ा, कुलभूषण ग्रोवर, श्रीमती वीणा मोंगा,श्रीमती अरुणा भोला,श्रीमती शक्ति चोपड़ा श्रीमती जीवनकांता ग्रोवर उपस्थिति रहे। श्री सुभाष चौधरी संस्था के प्रधान ने आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा पांच दिवसीय श्री शिव कथा का किया गया आयोजन

Tue Jul 9 , 2024
फिरोजपुर 09 जुलाई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा पांच दिवसीय श्री शिव कथा का आयोजन किया गया जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री सौम्या भारती जी ने बताया कि शिव महापुराण एक विलक्षण एवं दिव्यता से परिपूर्ण ग्रंथ है । शिव […]

You May Like

advertisement