दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे ताकि आम जनता की योजनाओं का लाभ पहुंचे जो उसके पात्र हो तहसील क्षेत्र के गावों व क़स्बो में बरसात के चलते हो रही जल भराव की समस्या पर उन्होंने कहा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था की जाए नालो की साफ सफाई अच्छे ढंग से की जाए ताकि जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो क्षेत्र में साफ सफाई बेहतर रहे कच्चे मकान या जर्जर मकान वाले परिवारों को आपदा को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जाए ताकि कोई हादसा ना हो सके अगर क्षेत्र में कहीं कोई ऐसी अप्रिय घटना हो तो लेखपाल कानून गो वहा तुरंत पहुंचकर मौका मुआयना करके उनको मुआवजा दिलाया जाए ऐसे हमारे प्रयास रहेंगे उक्त विचार तहसील सदर की एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव के ट्रांसफर हो जाने के बाद नए एसडीएम गोविंद मौर्य ने पदभार संभालते हुए हुई एक भेंट वार्ता में कहे। उन्होंने आगे कहा आगामी त्यौहार कांवड़ व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाएंगे कांवड़ यात्रियों के रूट पर किसी भी प्रकार का अवरोध न हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी। जिससे कोई उनको दिक्कत ना हो ताजियों के निकलने वाले मार्गो पर भी बिजली की लाइन तार नीचे ना हो उनको समय रहते संबंधित विभाग के द्वारा सही कराया जाएगा । बरसात के चलते पोलो आदि में करंट ना फहले उसे पर प्लास्टिक लपेटी जाएगी । जर्जर रोडों को जहां से यह यात्राएं गुजारेंगे वहां पेज क का कार्य समय से करके रास्ता सुगम बनाया जाएगा । जनता की समस्या व उनसे संवाद बना रखने हेतु बराबर क्षेत्र में गतिशील रहा जाएगा सदर क्षेत्र में कोई भी नई परंपरा नहीं पड़ने दी जाएगी। तथा खुरापाती व असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे ।