जनपद में पहली बार कांवड़ सेल किया गया गठित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आगामी श्रावण मास/कांवड़ यात्रा-2024 जोकि दिनांक 22.07.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक चलेगी। इस अवसर पर शिवभक्त/कांवडिये हरिद्वार (उत्तराखण्ड), कछला घाट जनपद बदायूं सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गंगा एवं अन्य पवित्र नदियों/सरोवरों से जल भरकर विभिन्न शिवमन्दिरों में जलाभिषेक/पूजा-अर्चना करते है। श्रावण शिवरात्रि के परिप्रेक्ष्य में जलाभिषेक हेतु लगभग 02 सप्ताह पूर्व कांवड़ियों/शिवभक्तों का आवागमन प्रारम्भ हो जाता है, जिससे जनपद अन्तर्गत बदायूँ, शाहजहाँपुर मार्ग पर यातायात एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु एवं कांवडियों/शिवभक्तों को पुलिस सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में “कांवड़ सेल” का गठन किया गया है। जिसमें 01 निरीक्षक, 03 उपनिरीक्षक, 04 मुख्य आरक्षी व 02 आरक्षी निरन्तर कार्य करेंगे, जिससे श्रावण मास सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें।
1. यह सेल अंतर्जनपदीय समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी ।
2. जनपद के बॉर्डर पॉइंट पर लगे पुलिस बल से समन्वय स्थापित कर इस सेल के द्वारा 24*7 मानिटरिंग की जाएगी ।
*3.* कावंड़ यात्रा से सम्बंधित समस्त सूचना संकलन का कार्य इस सेल द्वारा किया जाएगा ।
4. शहर बरेली अंतर्गत महत्वपूर्ण चौराहों पर लगे पुलिस बल एवं थाना प्रभारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर 24*7 पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करेगी ।
*5.* लैंडलाइन की मल्टीपल लाइंस के माध्यम से अलग-अलग जत्थों एवं ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित कर सुगमता सुनिश्चित कराएगी ।
6. कावड़ यात्रा से सम्बंधित सभी मार्गों के मैप तैयार कर प्लानिंग में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे ।
7. अन्य विभागों से समस्त समन्वय सम्बन्धित कार्य किये जायेगें ।
आज दिनांक 09.07.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय द्वारा कांवड़ सेल की प्रथम बैठक कर उक्त समस्त कार्यों के सम्बंध में ब्रीफ़ किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement