पीपीपी डाटा वैरीफिकेशन व अपडेशन के लिए दूसरे चरण में आज से लगेंगे विशेष शिविर

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र 10 जुलाई अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से परिवार पहचान पत्र का डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन करने के लिए द्वितीय चरण में शिविर 11 से 15 जुलाई तक खंड स्तर व नगर पालिका क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिविर में आमजन जन्म तिथि सत्यापन, नेम डेमो-ओथेंटिक वेरिफिकेशन, वैवाहिक स्थिति सत्यापन, परिवार संरचना, अनवांटिड व अनटैग वेरिफिकेशन, व्यवसाय, डुप्लीकेट मोबाईल नंबर, बैंक अकाउंट, जाति वेरिफिकेशन, फैमिली आईडी करेक्शन वेरिफिकेशन का कार्य करवा सकता है।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का डाटा वेरिफिकेशन और अपडेशन करने के लिए क्रिड टीम के अलावा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बुढापा पेंशन, सीएमओ कार्यालय दिव्यांगों, लेबर विभाग रोजगार संबंधी समस्याओं तथा पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार जाति प्रमाण पत्र से संबंधित इत्यादि डाटा को वेरिफाई करने में सहयोग करेंगे। सभी अधिकारी व कर्मचारी कैंप स्थानों पर मौजूद रहेंगे ताकि वे सत्यापन कार्य जारी रख सकें और डाटा वेरिफिकेशन व अपडेशन में आए नए अनुरोधों पर भी ध्यान दे सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement