सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ सकता है भारी : जशनदीप सिंह रंधावा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई।

कुरुक्षेत्र : सोशल साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्सटाग्राम और ट्विटर पर रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड सकता है। पुलिस हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेगी। यदि लाइसेंस धारक ऐसा करता है तो उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने जारी अपने आदेश मे जिला पुलिस को ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है, जो सोशल साइट्स पर हथियारों का प्रदर्शन करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि शिकायत होने पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड सकता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है। ऐसा करना असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सौशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इसमें आरोपित को तीन साल से दस साल तक की जेल हो सकती है। इस कानून में असला लाइसेंस अनिवार्य रूप से निरस्त करने का भी निर्देश है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फोटो लगाना गैर कानूनी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि अगर आपको कोई हथियारों के साथ फेसबुक पर अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद भय पैदा करने वाले संदेश पोस्ट करते हुए दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कुछ लोग लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं, पुलिस ने इनके खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के लाल से डरती है भाजपा,साज़िश के तहत किया था गिरफ़्तार : डॉ. सुशील गुप्ता

Fri Jul 12 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला ऐतिहासिक, बीजेपी के षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ : डॉ. सुशील गुप्ता।राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त थी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी : डॉ. सुशील गुप्ता।सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल को नहीं रोक पाएगी, जल्द बाहर आएंगे : डॉ. सुशील गुप्ता।बाहर आकर 10 गुना स्पीड से […]

You May Like

advertisement