राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने महापौर उमेश गौतम के सिटी कार्यालय में ” एक शाम ढले सौ दीप जले” कुंदनसिया शीला देवी साहित्य सम्मान का किया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान ने बरेली स्थित बड़े डाकघर के सामने महापौर उमेश गौतम के सिटी कार्यालय में “एक शाम ढले सौ दीप जले” “कुंदनसिया शीला देवी साहित्य सम्मान “कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल ने की ,कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित टिंकू और आकाशवाणी बरेली प्रसारण के रविंद्र कुमार मिश्रा ने किया। तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के महापौर डॉक्टर उमेश गौतम का राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने उनको शाल ओढ़ा कर एवं राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम में सम्मान किया । तथा महापौर उमेश गौतम से बृजेश आकिचन को अपनी कलम की निपुणता और साहित्य रचना में सम्राटता के लिए शाल ओढ़ा कर एवं संस्थान का स्मृति चिन्ह दिला कर सम्मान कराया। इसी कड़ी में साहित्य कवित्री सत्यवती सिंह सत्य को भी साहित्य पाठ करने पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने उने शाल ओढ़ा कर संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । तथा आयोजन में बरेली शहर की तमाम साहित्य एवं हास्य विभूतियों ने अपने काव्य पाठ से आयोजन में आए सभी अतिथियों को भाव विभोर कर दिया । इस मौके पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना ने बताया यह आयोजन मेरे स्वर्गवासी पिता कुंदन माता सिया और महामंत्री नरेंद्र पाल की माता शीला देवी की स्मृति में आयोजित किया गया है । जिसमें रणधीर प्रसाद गौड़,राजकुमार अग्रवाल, डॉ रेनू श्रीवास्तव, कमलकांत ,राम प्रकाश सिंह ओज आदि साहित्य एवं हास्य कवियों ने अपने स्वर कविताओं के शब्दों से जाने कहां चले जाते हैं, वह लोग जो कभी लौटकर नहीं आते हैं । पंक्तियों से
कुंदनसिया और शीला देवी को श्रद्धा सुमन भरी श्रद्धांजलि देकर नमन कर साहित्य पाठ किया। तथा कवियों ने सुंदर-सुंदर रचनाएं कविताएं, गजलें ,सेर देश भक्ति गीत राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने आयोजन में आए सभी अतिथियों को नमन एवं आभार प्रकट करते करते हुए कुंदनसिया और अपनी माता शीला देवी को उनके चित्र पर मलार्पण उनके चरणों में पुष्पांजलि दी । तथा साहित्य सम्मान समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य संरक्षक जे. आर गुप्ता सदस्य रामकिशोर, मुकेश मेहंदीदत्ता, वीरेंद्र प्रसाद खंडेलवाल, प्रिंस सक्सेना, रश्मि अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,पूनम गुप्ता, चंद्र प्रकाश, संजीव अग्रवाल, विशेष रूप से शहर के सबसे बड़े चीनी व्यापारी श्री हरी बाबू खंडेलवाल खत्री सभा के अध्यक्ष श्री विधान टंडन, दीपक मुखर्जी, मनोज दीक्षित टिंकू, कमलकांत, रविंद्र मिश्रा, गीता सक्सेना, डॉ रेनू श्रीवास्तव,डॉ राजेंद्र योगी,अशोक कांत महेश चंद मिश्रा, शिशुपाल मौर्य जिला लोकपाल बरेली, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र, सत्यवती सत्या, अतुल सक्सेना, रजनीश सक्सैना अनुराधा सक्सेना, हरचरण सिंह ललित तनु मिश्रा नीतू कश्यपआदि गणमन विभूतियां मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*एक्शन में SSP, 10 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, ड्यूटी पर गैर हाजिर होने पर हुई कार्रवाई लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

Fri Jul 12 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे थे। […]

You May Like

Breaking News

advertisement