बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध : डा. कमल गुप्ता

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में आयोजित मेघा मैडिकल कैंप में 570 की हुई जांच।

कुरुक्षेत्र : रविवार को मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल की ओर से ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में नि:शुल्क विशाल मेघा मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता, राज्यमंत्री सुभाष सुधा, आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल, पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी और आदेश के एम.डी. डा. गुणतास गिल और मंदिर सभा के प्रधान ऋषि राज गंभीर ने फीता काटकर की । डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है और आयुष्मान कार्ड धारक निजि अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने नि:शुल्क कैंप के आयोजन के लिए आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और मंदिर सभा के प्रधान ऋषि राज गंभीर की सराहना की। आदेश के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने बताया कि इस शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों ने हड्डी रोग, चमड़ी रोग, आंखों के रोग, कान, नाक व गला रोग, शिशु रोग, दंत रोग व अन्य रोगों के 570 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई हैं। इसके अलावा ई.सी.जी., बी.पी. व शुगर की जांच भी फ्री की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता और चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने कैंप का निरीक्षण किया और सभी चिकित्सकों को प्रोत्साहित भी किया। डा. गिल ने कहा कि ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर की प्रबंधक कमेटी के सहयोग से इसी धर्मशाला में हर माह के दूसरे रविवार को मैडिकल कैंप का आयोजन होता रहेगा। मंदिर सभा के प्रधान ऋषि राज गंभीर, सचिव सुनील भसीन ने मंदिर सभा की ओर से आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये और कैंप के आयोजन के लिए चिकित्सकों को भी साधुवाद दिया। डा. गुणतास गिल ने कहा कि आदेश अस्पताल का यही लक्ष्य है कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को एक ही छत के नीचे पीजीआई स्तर की उपचार सुविधाएं दी जाएं ताकि लोगों को गंभीर बीमारी के उपचार के लिए भी कहीं भटकना न पड़े। इस अवसर पर डा. गुणतास सिंह गिल, सुनील भसीन, एडवोकेट सुरेन्द्र टिवाना, पूर्व नपा प्रधान बलदेव राज चावला, मुलख राज गुंबर, मदन गंभीर, डा. ओमप्रकाश कालड़ा, रमेश डंग, जरनैल सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नि:शुल्क मेघा कैंप मैडिकल कैंप की शुरूआत करते स्वास्थ्य मंत्री डा. कमल गुप्ता एवं चेयरमेन डा.एच.एस.गिल।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement