पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडलपर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड्स के द्वारा लगभग तीन सौ पौधों को किया गया पौधारोपण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के सदस्यों द्वारा जिला सचिव एच. एस. सागर एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय मोहन शर्मा के निर्देशन में 14 जुलाई, 2024 को स्काउट कुटीर रोड नंबर 4 एवं रोड नंबर 8 रेलवे डिस्पेंसरी के सामने ग्राउंड में अमरूद, जामुन, सागवान, पीपल, नीम एवं पाकड़ के पौधों को बढ़ते जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 300 पौधों का पौधारोपण कर पुण्य का काम किया गया। फलदार पेड़ों के पौधे को पौधशाला से तथा नीम, पीपल एवं पाकड़ के पौधों को रेलवे कॉलोनी में ऐसे स्थान पर जम आए पौधों का संग्रह किया गया जो किसी न किसी बिल्डिंग को बड़े होकर क्षतिग्रस्त करते ऐसे पौधों को उन स्थानों से संग्रह करके खुले स्थानों में ऐसे स्थान पर प्रत्यारोपित किया गया जो लंबे समय तक आम जनमानस को लाभ पहुंचा सके। इस अभियान में जिला युवा लीडर शिवम कुमार यादव सहित स्काउट गाइड के 24 सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सत्यम शिवम सुन्दरमनाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के विशाल रुद्धाभिषेक दूसरे चरण में निकाले जाने वाली जलाभिषेक शोभा यात्रा सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज से होगी प्रारम्भ

Mon Jul 15 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि दिनांक 15.07.2024 दिन सोमवार को दुख निवारण हेतु प्रातः 6 बजे सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज से विशाल जलाभिषेक शोभायात्रा आरम्भ होगी। यात्रा में आगे सुन्दर झांकी महाकाल के रूप में […]

You May Like

Breaking News

advertisement