बरसात के मौसम में रोजाना रोपित करें एक पौधा : डा. खैहरा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

डीएवी स्कूल पिहोवा में पौधारोपण कार्यक्रम में की युवा नेता डा. जसविंद्र खैहरा ने शिरकत।

डा. खैहरा ने बच्चों को दिया पर्यावरण के संरक्षण का संदेश।

पिहोवा : युवा नेता डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा है कि बरसात के मौसम में हर व्यक्ति को चाहिए कि रोजाना एक पौधा रोपित करे ताकि बरसात में मौसम में खूब पौधे धरती पर रोपित हों व पर्यावरण का संरक्षण हो। वे डीएवी स्कूल पिहोवा में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। यहां पहुंचने विद्यालय प्रिंसिपल कवल गाबा व स्टाफ ने डा. खैहरा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वहीं डा. जसविंद्र खैहरा ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। डा. जसविंद्र खैहरा ने अपने संबोधन में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसे संजोकर रखना अति आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को आगे आना होगा। पर्यावरण प्रदूषित होने पर हमें व पशु पक्षियों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि ज्यादा से पौधे रोपित करें। पौधे रोपण के बाद उन पौधों की संभाल भी स्वयं करें। जिस प्रकार हमारे परिवार के सदस्य होते हैं, ठीक उसी प्रकार हम पौधों की संभाल करते रहें ताकि समय आने पर पौधे पेड बन सकें और हमें छाया व फल देने के साथ साथ पर्यावरण में शुद्ध हवा का संचार कर सकें। डा. खैहरा ने कहा कि हमें अपने जन्मदिवस व अन्य विशेष दिनों में भी पौधे रोपित करने चाहिए। जब पौधारोपण का अभियान जन अभियान बन जाएगा तो धरती ओर ज्यादा हरी भरी हो जाएगी व जीवों के जीवन में भी हरियाली आएगी।
पौधोरोपण करते डा. जसविंद्र खैहरा व अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्राकृतिक खेती के प्रति सजगता लाने के लिएउत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रादेशिक परामर्श

Sat Jul 20 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को मार्गदर्शन दिया। प्राकृतिक खेती की शुरुआत करने वाले किसान को भारत सरकार सब्सिडी देगी : शिवराज सिंह चौहान। बीज से बाजार तक […]

You May Like

Breaking News

advertisement