नन्हे बच्चों को बताई गुरु की महिमा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

गुरु पूर्णिमा पर नन्हे बच्चों ने दी प्रस्तुतियां।

कुरुक्षेत्र, 20 जुलाई : गुरु का स्थान संसार में सबसे ऊंचा है, इसी भाव को मद्देनजर रखते हुए श्रीमद्भगवद्गीता प्राथमिक विद्यालय बाल घर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सतपाल शर्मा एवं प्रधानाचार्या सुमन लता द्वारा मां सरस्वती सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। नन्हे बच्चों ने गुरु की महिमा अपरंपार एवं सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में इत्यादि विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु की महिमा का सुंदर संदेश दिया। बच्चों ने मुख्य अतिथि एवं गुरुजनों को तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर उन्हें सुंदर कार्ड भेंट किए। साथ ही गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। महर्षि वेदव्यास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नन्हें बच्चों द्वारा आरती की गई। अध्यक्ष सतपाल द्वारा बच्चों को कहानी के माध्यम से गुरु का महत्व बताया गया एवं गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
नन्हे बच्चे प्रस्तुति देते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जयराम शिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया

Sat Jul 20 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों में लिया भाग। कुरुक्षेत्र, 20 जुलाई : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम शिक्षण संस्थान के अंतर्गत श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक […]

You May Like

Breaking News

advertisement