वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
राजपूत चौहान समाज ने पहनाई पगड़ी।
जन जागरण सभा के मंच प्रधान तिलकराज राठौर बोले, राजपूत चौहान पुर्विया समाज को नहीं मिला राजनैतिक सामाजिक हक, थानेसर में हमारी अच्छी खासी आबादी।
पूर्व मंत्री और राज्यमंत्री ने आक्रांताओं की तरह बारी बारी कुरुक्षेत्र को लुटा।
युवा कवि वीरेंद्र राठौर ने जमाया रंग, डीडी शर्मा के नाम पर बनाई कविता, तालियों से गूंजी महफिल।
कुरुक्षेत्र : थानेसर विधानसभा के वार्ड नं 31 की शिव कॉलोनी में जय भगवान शर्मा डीडी ने जन जागरण सभा को संबोधित किया। राजपूत चौहान समाज प्रधान एंव हलवाई यूनियन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष तिलकराज राठौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा अध्यक्ष जय नारायण शर्मा, जिला बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान एडवोकेट मनोज वशिष्ठ, महंत बंगाली आश्रम बाबा गोकुलानंद जी महाराज, दर्शन लाल, बंसी लाल, सदा राम, प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद देवीदयाल जांगडा, खाटू श्याम मंदिर के पुजारी शंभू प्रसाद, पूर्व पार्षद टोनी मदान समाजसेवी राजेश राठौर, बंटू राठौर, हेमराज, हेमंत, विश्वनाथ ,लेखराज, जगदीश राठौर, अजीत राठौर , राजेश शर्मा, युद्धविंद्र राणा, अशोक शर्मा समेत वार्ड नं 31 के गणमान्य लोगों ने डीडी शर्मा को लड्डूओं में तोला पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में तिलकराज राठौर ने राजपूत चौहान समाज की तरफ से डीडी शर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन, सहयोग, वोट और आशीर्वाद का ऐलान किया।
इस दौरान तिलकराज राठौर ने जन जागरण सभा के मंच से डीडी शर्मा की मौजूदगी में आवाज उठाई कि उनका समाज मेहनती है, कर्मठ है जुझारू है, कमेरा है, उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो सबका राज देखा, सबको वोटें दी परंतु हमें हमारा हक नहीं मिला, थानेसर में हमारी गांव, शहर में अच्छी आबादी है बावजूद इसके हमें पार्षद बनने, सरपंच बनने या सरकार की तरफ, नेताओं की तरफ से उचित सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए। कार्यक्रम में ब्राह्मण नेता जय नारायण शर्मा और मनोज वशिष्ठ ने भी उपस्थितो को संबोधित किया।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने सभा को संबोधित करते हुए नगर परिषद थानेसर में बीते आठ साल से चुनाव न होने का मुद्दा उठाया, उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री और राज्यमंत्री ने थानेसर की जनता को बेवकूफ बनाकर बारी बारी से मुगल आक्रांताओं की तरह लूटा।
उन्होंने राज्यमंत्री सुभाष सुधा पर आरोप लगाया कि सुधा परिवार ने नगर परिषद को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया, डीडी ने फिर दोहराया कि वे थानेसर छोड़कर पिहोवा किसी कीमत पर नहीं जाएंगे वे यहां जनता के समर्थन और आशीर्वाद से चुनाव लडेंगे।
जय भगवान शर्मा डीडी ने निर्माण थानेसर, प्रणाम थानेसर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक दो दर्जन से ज्यादा जन जागरण सभाओ का आयोजन हो चुका है, बड़ी आबादी के ग्रामीण क्षेत्रों में मिल रहे समर्थन के लिए जनता का आभार जताया।
थानेसर नगर परिषद में तानाशाही है, यहां चुनाव नही होगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि थानेसर नगर परिषद में चुनाव न होने का क्या कारण है ? उन्होंने कहा कि यहां लोकतंत्र की सरेआम हत्या की गई है ? यहां संविधान और कानून को ताक पर रखकर परिवार विशेष ने अपने कारनामों को छुपाने के लिए हार केडर से चुनाव रोक दिया क्योंकि अंदरखाते विपक्ष भी सहमत है, दोनो ने मिलकर शहर को नर्क बना दिया अब इनसे छुटकारे का मन बना चुकी जनता के सामने वे नया और मजबूत विकल्प हैं।
जय भगवान शर्मा डीके समर्थन में हाथ उठाकर सहयोग का भरोसा देते जन जागरण सभा में उमड़े लोग।