नगर निगम के मनमानी हाउस टैक्स के संबंध में पार्षद राजेश अग्रवाल ने सैकड़ों करदाताओं के साथ पहुंचे नगर निगम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : नगर निगम के मनमानी हाउस टैक्स के संबंध में पार्षद राजेश अग्रवाल सैकड़ो करदाताओं को लेकर नगर निगम पहुंचे, भीड़ के कारण नगर निगम का बरामदा पूरी तरह भर गया।
सबसे पहले उन्होंने नगर आयुक्त से बात की उसके बाद महापौर से मिले।
राजेश अग्रवाल ने दोनों ही लोगों को अवगत कराया की जो निगम का पुराना करदाता GIS सर्वे के अंतर्गत अपना टैक्स जमा नहीं करना चाहता है उसे नगर निगम स्वकर का फॉर्म तो दे रहा है। लेकिन बैंक का नाम और खाता संख्या फार्म पर प्रिंट नहीं है । यह तय हुआ कि उपभोक्ता को बैंक के नाम व अकाउंट नंबर सहित स्वकर का फॉर्म दिया जाए और उपभोक्ता सीधे बैंक में अपने कर की गणना कर बैंक में जमा कर सकता है। इस तरह से पुराने करदाताओं को नगर निगम के GIS सर्वे से मुक्ति मिल जाएगी।
दूसरा बिंदु मिश्रित भावनो के आवासीय भाग पर मिलने वाली छूट नगर निगम ने समाप्त कर दी है, वह अब फिर से मिलने लगेगी लेकिन करदाता को व्यवसायिक का अलग फॉर्म और आवासीय का अलग फॉर्म भरना होगा,
आपको बता दें पूर्व मैं नगर निगम ने आवासीय भवन पर भी छूट पूर्णता समाप्त कर दी थी जो हम लोगों के संघर्ष से मिलने लगी थी, ब 23/24 का एरियर जो नगर निगम ले रहा था वह भी समाप्त करवा दिया था।
राजेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स से कर विभाग में वहारी व्यक्तियों की तैनाती को समाप्त करने की मांग रखी और दूसरे विभाग के कर्मचारी जो अपने पद से ऊपर कार्य कर रहे हैं उन्हें कार्य मुक्त करने की बात रखी नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी
राजेश अग्रवाल ने कहा कि आज के प्रदर्शन से जनता को नगर निगम के गलत GIS सर्वे से बहुत अधिक राहत मिलेगी और मिश्रित संपत्तियों पर मिलने वाली छूट पहले की तरह फिर से मिलने लगेगी । प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच, बरेली ट्रेड यूनियन, बरेली संघर्ष समिति, बरेली सिविल सोसाइटी का भी योगदान रहा। प्रदर्शन में राजेश अग्रवाल पार्षद संजय आनंद,समाजसेवी पम्मी वारसी, संजीव मल्होत्रा, जितेंद्र मिश्रा, मुकेश कुमार, राज नारायण, गोहर अली, सुमन मेहरा, नावेद बेग, राजीव मोहन, नासिर अली, मुकेश झा, रोहित राजपूत, राममिलन यादव, अरुण शर्मा, अरविंद अग्रवाल, फुरकान समसी, प्रथमेश गुप्ता, मनीषा, आईएस भिन्डर, मेहताब भाई, मुकेश खटवानी, मुकेश अग्रवाल, दिनेश दद्दा, शिरीष गुप्ता, बॉबी अग्रवाल, राजेश भाटिया, जुबेर समसी, राकेश गुप्ता, महेश यादव, दिलीप, अश्वनी यादव, सलीम खान, डब्बू, मुशाहिद, सिंपल कनौजिया, जफर समसी, छेदा लाल लोधी, जयप्रकाश राजपूत पार्षद, संदीप अग्रवाल, कमल सक्सेना, विजय सिंघल, अमोल शर्मा, मेजर रेहान ,विजय कुमार, सत्येंद्र शास्त्री, संजीव खुराना, इफ्तिखार गुलशन नंदा शिरोज खान संजय कंडारी आदि प्रमुख थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंदुस्तान स्काउट गाइड कावड़ यात्रा समाज सेवा शिविर का हुआ शुभारंभवन एवं पर्यावरण मंत्री ने की सराहना

Tue Jul 23 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : सोमवार को हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड्स द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को अलखनाथ मंदिर पर कावड़ यात्रियों के लिए समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया ।प्रादेशिक संगठन आयुक्त हिमांशु सक्सेना ने बताया कि रविवार शाम सेवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement