बच्चों को कैरियर बारे जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877

बच्चों को शिक्षा के साथ जीवन के कैरियर को लेकर भी अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

कुरुक्षेत्र, 23 जुलाई : बच्चों को शिक्षा के साथ भविष्य में अपने जीवन के कैरियर को लेकर भी अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल थानेसर में कैरियर काउंसलिंग के लिए जिला रोजगार अधिकारी सीमा सैनी एवं कृष्ण अरोड़ा ने दसवीं की छात्राओं को दसवीं करने की पश्चात कैरियर चुनने बारे जानकारी दी। कृष्ण अरोड़ा ने बच्चों को जानकारी दी कि वह सबसे पहले अपना आत्म चिंतन करें कि उनकी किस विषय में अधिक रुचि है या उनके जीवन का क्या लक्ष्य है। इसको आधार बनाते हुए दसवीं कक्षा के साथ ही अपना रास्ता चयन करें। इसके साथ-साथ उन्होंने जानकारी दी की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी अन्य स्किल्स को भी डेवलप करते रहें। क्योंकि पढ़ने के बाद भी कई बच्चों को नौकरी नहीं मिल पाती है। अगर बच्चों के अंदर कोई स्किल होगी तो वह अपना रोजगार कर सकते हैं। इसकी उपरांत सीमा सैनी जी ने बच्चों को अनुशासन में समय के सदुपयोग को बताते हुए कहा कि बीता हुआ समय कभी वापस लौटकर नहीं आता आता है। अनुशासन में रहते हुए अपने हर एक पल का सदुपयोग करें। छात्राओं को सलाह दी की दसवीं के पश्चात करियर चुनने में अपनी सहेलियों की बातों में ना आकर अपनी बुद्धि विवेक से काम लें। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अश्वनी कौशिक ने भी बच्चों को करियर संबंधित बच्चों का मार्गदर्शन किया और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुनीता शर्मा इतिहास प्राध्यापिका व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
बच्चों को भविष्य के कैरियर बारे जागरूक करते हुए विशेषज्ञ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने जयराम कन्या महाविद्यालय के नव शिक्षा सत्र प्रारंभ अवसर पर हवन में दी पूर्णाहुति व किया पौधारोपण

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Email वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने छात्राओं को कठिन परिश्रम, अच्छे संस्कारों व चरित्र निर्माण पर बल दिया। कुरुक्षेत्र, 23 जुलाई : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप […]

You May Like

advertisement