मध्य प्रदेश //रीवा// अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वालो को अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर थाना अमहिया पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश //रीवा// अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वालो को अलग-अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर थाना अमहिया पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश….8889284934

थाना प्रभारी अमहिया एवं पुलिस टीम ने अवैध रुप से सट्टा पर्ची काटने वालो को अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही की जाकर किया गया गिरफ्तार , मुखबिर की सूचना मिली की गल्ला मंडी के अंदर अमहिया एवम सिरमौर चौराहा टैक्सी स्टैंड हनुमान मंदिर के पास मे पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा पर्ची काटकर खिला रहे है लोगो से पैसा ले रहे है, सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम रवाना कर उक्त स्थानों पर घेराबंदी करते हुये रेड कार्यवाही की गई, दौरान कार्यवाही अलग अलग स्थानों से रंगे हाथ पर्ची काटते पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)- विजय कुमार गंगवानी पिता लक्ष्मण प्रसाद गंगवानी उम्र 42 वर्ष निवासी मुक्कू डेयरी के पास अमहिया जिला रीवा (2)- मोहम्मद वकील पिता मोहम्मद वहीद उम्र 35 वर्ष निवासी बाणसागर कालोनी मस्जिद के पास थाना समान रीवा का रहने वाले बताये । जिसके कब्जे से क्रमश: (1)- तीन सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 575 रुपये नगद, (2)- चार सट्टा पर्ची, एक डाट पेन तथा 800 रुपये नगद, कुल मशरूका – 1375 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक क्रमश: 132/21, 133/21 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम एवं 109 ता. हि. के तहत कार्यवाही की जाकर विवेचना मे लिया गया है।
*नाम आरोपी-
*(1)- विजय कुमार गंगवानी पिता लक्ष्मण प्रसाद गंगवानी उम्र 42 वर्ष निवासी मुक्कू डेयरी के पास अमहिया जिला रीवा
*(2)- मोहम्मद वकील पिता मोहम्मद वहीद उम्र 35 वर्ष निवासी बाणसागर कालोनी मस्जिद के पास थाना समान रीवा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री ब्राह्मण सभा पंजाब रजि: की विशेष मीटिंग आयोजित

Sat Apr 3 , 2021
श्री ब्राह्मण सभा पंजाब रजि: की विशेष मीटिंग आयोजित चंडीगढ़ : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा प्रभारी संपादक पंजाब] := श्री ब्राह्मण सभा पंजाब रजि:की विशेष मीटिंग श्री बिहारी लाल सददी जनरल सेक्रेटरी श्री ब्राह्मण सभा पंजाब रजि: की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभा के अनेक जिले के पदाधिकारी शामिल हाजिर […]

You May Like

advertisement