आजमगढ़:शिवनारायण पंथ के जिला हुकुमी महंत का मनाया गया धूमधाम से भंडारा

वैशवारा न्यूज ब्यूरो चीफ जय शर्मा आजमगढ़

शिव नारायण पंथ के जिला हुकुमी महंथ शंकर प्रसाद का भंडारा धूमधाम से मनाया गया, जिसमें आजमगढ़ ,मऊ ,बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर आदि जनपद के संत महंत उपस्थित रहे। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे 4:00 बजे तक चला,जिसमें आरती, भजन, प्रवचन किया गया । तत्पश्चात लगभग 25 संत महंत को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। भण्डारे में प्रसाद व लंगर की व्यवस्था की गई थी।दुर्वासा धाम के बाबा राजकुमार दास ने कहाकि जिस प्रकार नदिया स्वयं जल नहीं पीती, वह अपने जल से दूसरों को संतृप्त करती रहती हैं ,उसी प्रकार संत अपने लिए नहीँ समाज के हित के लिए कार्य करता है।बाबा चंद्रबली महंत ने कहा कि स्वामी शिवनारायण जी ने एक मत होने का नारा दिया ,उन्होंने कहा कि संगठित होकर समाज को मजबूत बनाया जा सकता है उन्होंने अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के साथ पाखंड एवं अंधविश्वास से दूर होकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिला हुकुमी महंत शंकर प्रसाद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे वह समाज के लिए हमेशा समर्पित रहे। उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है।उप हुकुमी महंत बाबा नखड़ू दास ने कहाकि चाल, चलन ,व्यवहार में सुधार कर व्यक्ति महान बन सकता है।जौनपुर से आए महंत राजनाथ मास्टर ने शाकाहारी बनने के साथ उच्च शिक्षा पर बल दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रिगेड महंत बाबा राजकुमार, चौथी लेखपाल ,अच्छे लाल ,मनफेर सिपाही, इंदल ,शिव शंकर लाल, हरिराम मास्टर, सकलदीप, राम नगीना महंत,राम अवतार स्नेही, बलिहारी, त्रिभुवन आदि सन्त ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन द्वारका महंत ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़:प्रधान मंत्री मुख्य मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्ड़ी तथा फोटो फेसबुक पर वायरल करनें पर मुकदमा

Wed Jul 24 , 2024
मार्टिनगंज-आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी साहिल आजमी पुत्र सलाहुद्दी के द्वारा भारत के यशस्वी प्रधान मन्त्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के उपर सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने तथा आपत्तिजनक फोटो डालकर उनकी छवि […]

You May Like

Breaking News

advertisement