आजमगढ़:पंडित रामसेवक स्मारक हाई स्कूल महुआ मुरारपुर में चला पौध रोपण जागरुकता रैली का अभियान

आजमगढ़ जिला के सठियांव ब्लॉक के महुंवा मुरार स्थित पंडित राम सेवक स्मारक हाईस्कूल के प्रांगण में वृच्छा रोपण जागरूकता रैली अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बच्चो को संबोधन मे डॉ राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पीपल जैसे पेड़ के गुणों को हम सभी ने भली भाती समझा है यह अवसर को hum सभी मिलकर त्योहार की तरह अपने बच्चो की तरह palan करना तथा अपनो की याद मे हर वर्ष एक पौधा लगाना तथा पालन करना चाहिए।मुन्ना सिंह पूर्व प्रधान तथा राणा सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रैली रवाना की।यह रैली सिक्स लेन से सठियाव चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए महुआ मोड़ पर समाप्त किया गया।इस अवसर पर लोगो विद्यालय की इस पहल की सरहना की।इस अभिया जागरूकता अभियान का मूल उद्देश्य लोगो को प्रकृति के बारे मे जागरूक करना तथा ज्यादा से ज्यादा घर घर जा कर पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना और करना का संभव प्रयास करना है।इस अवसर पर अमृतं|श सिंह, अनिल, आकाश हरिराम कौशल सपना राहुल पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़:थाने का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार

Wed Jul 24 , 2024
आजमगढ़:गम्भीरपुर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता गम्भीरपुर का टाप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा पशुओ को क्रूरता पूर्वक पिकप में लादकर ले जाने के सम्बन्ध में एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसके […]

You May Like

Breaking News

advertisement