अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के शुभ अवसर पर श्री आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी फिरोजपुर छावनी द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी में किया गया पौधारोपण।

फिरोजपुर 24 जुलाई ,[कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के शुभ अवसर पर श्री आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी फिरोजपुर द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी में पौधारोपण किया गया। इस दौरान नींबू, आमला,आम तथा पीपल के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्री यशपाल पी आर ओ , श्री अशोक कुमार सुपरेटेंडेंट, श्री गुरविंदर सिंह बाली,श्री जगदीप मंगट, श्री सतिंदर कुमार ,श्री मदन उनियाल और श्री हर्षविंदर सिंह मोजूद रहे।इस अवसर पर श्री विनोद शर्मा आदित्य वाहिनी के सह परभारी ने शहीद चंदर शेखर आजाद के जीवन के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने देश के लिए अपने प्राण नोशावर कर दिए।अपने जीते जी उन्होंने पुलिस को अपने आप के पास नहीं फड़कने दिया। उन्होंने देश की आजादी के लिए सारी उमर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और बहुत से नौजवानों को आजादी के लिए लड़ने को प्रेरित किया जिसमे भगत सिंह ,राजगुरु तथा सुखदेव तथा बी के दत्त शामिल हैं। उपरान्त सभी का धन्यवाद किया तथा इन पौधों को पालने की तथा और पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यदि घर घर में रामायण हो जाए तो… डा. महेंद्र शर्मा।

Wed Jul 24 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पानीपत : आयुर्वेदिक शास्त्री अस्पताल के संचालक एवं प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डा. महेंद्र शर्मा पानीपत निवासी ने बताया कि रामायण हम को जीना सिखाती है, हमें मर्यादाओं और सीमाओं में रहना सिखाती है। यदि हम धर्म को समझना चाहते हैं तो हम को रामायण का अध्ययन करना […]

You May Like

advertisement