जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 326 किलो 560 ग्राम चूरापोस्त बरामद ।

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जशनदीप रंधावा के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने की बड़ी कारवाई। पुलिस टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में देवराज पुत्र तुलाराम वासी बरोड़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 326 किलो 560 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 24 जुलाई को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक गुरदेव सिंह, ईएसआई जगपाल, हवलदार बलदेव कुमार, नसीब सिंह, संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाड़ी चालक हवलदार प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश मे मुर्तजापुर बस अड्डा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि देवराज पुत्र तुला राम वासी बरोड़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। जो कैन्टर नंबर एचपी-12 क्यू-2027 पर ड्राईवर का काम करता है तथा पंजाब व हिमाचल से सामान लोड करके मुंबई जाता है। वापस आते समय भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त लेकर आता है। जो आज भी कैन्टर नंबर एचपी-12 क्यू-2027 में माल लोड करके पंजाब जा रहा है। अगर एनएच-152 डी मुर्तजापुर के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाये तो देवराज डोडा/चूरापोस्त सहित काबू आ सकता है । सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-152 डी मुर्तजापुर पर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरू कर दी।। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री परमजीत सिंह डीएसपी पेहवा को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को कैन्टर नंबर एचपी-12 क्यू-2027 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने कैन्टर को रोककर ड्राईवर को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम देवराज पुत्र तुला राम वासी बरोड़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी के कैन्टर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 8 कट्टों में रखा हुआ 326 किलो 560 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।
जिला पुलिस ने छ माह में पकड़ा करोड़ों रूपये कीमत का नशीला पदार्थ : पुलिस अधीक्षक।
प्रेसवार्ता में जानकारी में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि नशे को जड़ से खत्म के लिए डिमांड और सप्लाई की चैन तोडना जरुरी है। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी करवाई जारी है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने छ माह में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 24 जुलाई तक 131 मामले दर्ज कर 227 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 25 किलो 249 ग्राम अफीम, 1544 किलो 948 ग्राम चूरापोस्त, 320.40 ग्राम हैरोइन, 345.95 ग्राम स्मैक, 40 किलो 750 ग्राम गांजा, 1 किलो 290 ग्राम चरस/सुल्फा, 6830 नशीली गोलियां, 1200 कैप्सूल, 28 बोतल सीरप, 43 किलो 600 ग्राम अफीम के पोधे बरामद किये गए। इन नशीले पदार्थों की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में करोड़ों रूपये है।
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस अवधि के दौरान 16 व्यवसायिक मामले दर्ज करके 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 13 किलो 980 ग्राम अफीम, 1305 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, 1 किलो 100 ग्राम चरस, 6700 नशीली गोलियां, 1200 कैप्सूल बरामद किये गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement