फ़ीनिक्स मॉल में सिविल डिफ़ेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश मिश्र द्वारा दिया गया सी0पी0आर0 प्रशिक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : बारादरी प्रभाग के तत्वावधान में फ़ीनिक्स मॉल, पीलीभीत बाई पास रोड बरेली में उप नियन्त्रक ना0 सु0 बरेली राकेश मिश्र द्वारा सी0पी0आर0 एवं एफ0 बी0 ए0 ओ0 का प्रशिक्षण दिया गया। तथा राकेश मिश्र ने फ़ीनिक्स मॉल के कर्मचारियों एंव व्यापारियों आदि को सी0पी0आर0 विधि से अवगत कराया एंव हृदय और फेफडों के अचानक काम करना बन्द कर देने की स्थिति में जब किसी व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध न हो उस समय आवश्यक परीक्षण के बाद सी0पी0आर0 प्रक्रिया को अपना कर किसी व्यक्ति को कैसे बचा जा सकता है का प्रदर्शन मानव डमी पर अभ्यास करके दिखाया और प्रशिक्षित किया गया। डिप्टी कन्ट्रोलर राकेश मिश्र ने बताया कि कोरोना के उपरांत कार्डियक अरेस्ट के काफी मामले दिखाई देने लगे हैं, गरबा करते हुए, क्रिकेट खेलते हुए, शादी में नृत्य करते हुए, व्यायाम करते हुए या चलते-फिरते लोगों को कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं और लोग अपनी जान गवा दे रहे हैं। इस प्रकार के लोगों की ज़िंदगी, जिनकी पल्स एंव सांस नहीं चल रही हो, कार्डियक अटैक के तीन मिनट के भीतर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सी0पी0आर0) की प्रक्रिया से बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर ना0सु0 के रंजीत वशिष्ठ प्रभागीय वार्डेन, नेम सिंह जी व ICO श्रीमती गीता दोहरे, गिरीश कुमार साहनी(पोस्ट वार्डन) अंशु कपूर(डिप्टी पोस्ट वार्डन) राजीव कनौजिया( सेक्टर वार्डन) कृपा शंकर गंगवार( सेक्टर वार्डन) उद्देश्य सक्सेना(फायरफाइटर) आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम काशी, धर्मपुर में सैयद समीर शाहिद ने किया जनसंपर्क

Thu Jul 25 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : वार्ड 59 जिला पंचायत सदस्य के आगामी 06 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सैयद समीर शाहिद ने ग्राम काशी, धर्मपुर व अन्य कई जगह जीत हेतु जनसंपर्क किया, कहा इस बार ग्राम के विकास के लिए आप सभी को क्रेन पर […]

You May Like

advertisement