कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के योद्धा कैप्टन अरविंद कुमार को किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल युद्ध विजय दिवस की 25 वीं सालगिरह कैंट स्थित कारगिल चौक पर मनाई गई। युद्ध में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल युद्ध में विजय पताका फहरा कर लौटे बहादुर जवान कैप्टन अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हार, शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इतिहासकार रणजीत पाँचाले ,क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, इन्द्र देव त्रिवेदी महासचिव मुकेश कुमार सक्सेना और कार्यक्रम संयोजक जसवंत सिंह भाकुनी ने प्रदान किया। कार्यक्रम के अतिथि पांचाले ने कहा कि हमने देश के बहादुर जवानों की निर्भीकता के कारण कारगिल फतेह किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में जिन जवानों ने अपनी जान गवां दी उनको देश नमन करता है।संयोजक कैप्टन जसवंत सिंह भाकुनी ने कहा कि 25 वर्ष पहले कारगिल युद्ध जीतकर दुनिया में हमारा सिर गर्व से ऊंचा हुआ। समानित होने वाले जवान कैप्टन अरविंद ने भी कारगिल से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कारगिल युद्ध जीतने के लिए हमें कई बड़ी-बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ा।
कार्यक्रम का प्रारंभ ऐ मेरे वतन के लोगों गीत से अरुणा सिन्हा ने किया। प्रकाश चंद्र सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा,ए. एस. अग्रवाल, विजय कपूर,डी. डी. शर्मा, मुकेश सक्सेना, विक्रम सिंह, कैप्टन राम लाल,कैप्टन प्रमोद उपाध्याय, जितेंद्र सक्सेना, कमल भाटिया, संध्या भाटिया, हेमंत कुमार शर्मा,अनिल कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार कोहली,निर्भय सक्सेना, इं. ए. एल.गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनपद में उर्वरक उपलब्धता के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

Sat Jul 27 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कृषि विभाग के अन्तर्गत जनपद में उर्वरक उपलब्धता के संबंध में बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, कालाबाजारी रोकने हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही करने तथा तदनुसार वैधानिक […]

You May Like

advertisement